संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का बुधवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार राजपुरोहित उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग थे अध्यक्षता मूल सिंह भाटी सचिव स्थानीय संघ पिण्डवाड़ा ने की और विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र कुमार गर्ग पूर्व सचिव स्थानीय संघ सिरोही एवं श्रीमती इन्दिरा खत्री पूर्व गाइडर श्रीमति पिंकी राज पुरोहित थी इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार राजपुरोहित ने कहा कि इस जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं सम्मिलित हुए हैं जो एक सराहनीय कार्य है इनको इस उत्सव से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी प्रारम्भ में सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने जिला स्तरीय् कब बुलबुल उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और उन्होंने कहा कि इस कब बुलबुल उत्सव में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल झाङोली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कॉटल कैशव आदर्श विद्या मंदिर कोज़रा सरस्वती विद्या निकेतन रोहिङा एच आर एम क्रिएटिविटी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल जावाल से 90 कब बुलबुल सम्मिलित हुए सभी कब बुलबुल को प्रमाण पत्र एवं विद्यालय को मोमेंटो भेंट किए गए समापन समारोह में कब बुलबुल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए सभी कब बुलबुल को कॉपी और पैन इन्द्रा खत्री सेवानिवृत्त गाइडर की ओर से वितरण किये गये और अतिथियों का आभार जीवाराम लीडर ट्रेनर कब ने किया कब बुलबुल उत्सव में प्रकाश पूरी हर चरण पुरोहित श्रीमती मीनाक्षी जोशी देवेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण दिया और उत्सव के दौरान मोहित अग्रवाल दृष्टि पांडे परशुराम रोवर रेंजर ने अपने सराहनीय सेवाएँ दी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने