बलरामपुर: 6 बार गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ड रिकॉर्ड प्राप्त कर चुकी सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) एवं यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया इकाई बलरामपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के प्रतिष्ठित शारदा पब्लिक स्कूल में बलिदानी भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 94 वें बलिदान दिवस पर एक वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  रक्तदानियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सामाजिक संस्था निफा द्वारा संवेदना-2 अभियान के तहत पूरे विश्व में 2400 शिविर के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी अभियान के तहत जनपद में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे जरूरतमंदो और गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में जनपद के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने 34वॉं रक्तदान किया, वहीं डॉ अजय कुमार शुक्ला (अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी), हिमांशु मणि दीक्षित ने 54वॉं, वैभव त्रिपाठी ने 40वॉं, अविनाश पांडे ने 35वॉं, विवेक श्रीवास्तव ने 27वॉं, तुलसीश दूबे ने 22वॉं, अनुज अग्रवाल ने 19वॉं, कुमार पीयूष ने 18वॉं, पंकज उपाध्याय ने 15वॉं रक्तदान किया। अन्य रक्तदान करने वालों में नारीशक्ति से अंशिका अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, अनन्या रॉय, अंजली, महिमा, शीला एवं सोमा सहित अन्य में पराग बोस, श्रीकृष्णा बोस, विनीत सिंह, मनीष सिंह, नवीन सिंह, रवि गुप्ता, अक्षय शुक्ला, विनोद चौहान, साकेत तुलस्यान, गुरुअंश सिंह आदि सभी रक्तदानियों को निफा की तरफ से स्वन्त्रता सेनानियों के परिजनों के द्वारा हस्ताक्षरित विशेष प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में जनपद के अध्यापकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कुल 92 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 66 यूनिट रक्तदान हुआ, कुछ को स्वास्थ्य कारणों से इस महान कार्य से वंचित रहना पड़ गया।
निफा के संवेदना-2 अभियान के उत्तर प्रदेश स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने  बताया कि निफा द्वारा बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी 23 मार्च बलिदान दिवस को रक्तदान शिविर का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। निफा बलरामपुर के जिला कोआर्डिनेटर संदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान के संबध में अभी भी बहुत सारी भ्रांतियां व्याप्त हैं, इन्हें दूर करने के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आने की जरूरत है। निफा के जिला सचिव वैभव त्रिपाठी ने अपना 40वाँ रक्तदान करने के बाद कहा कि इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है बल्कि हम ज्यादा स्वस्थ रहते हैं। शिविर में यूथ हॉस्टल्स के चेयरमैन रवि प्रकाश सिंह ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की। ब्लड बैंक की टीम से डॉ आकांक्षा शुक्ला, डॉ एस. पी. विश्वकर्मा, एल. टी. - सी. पी. श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, अंजली सिंह, अभिषेक सिंह, दीपेंद्र सिंह, अखिलेश तिवारी, काउंसलर हिमांशु तिवारी व विकास, सुधांशु सहित शारदा पब्लिक स्कूल से प्रधानाचार्य सुदीपा बोस एवं अध्यापकों/अध्यापिकाओं में एमन बानो, स्मृति, अर्पण, रिद्धिमा, शमा, मीनाक्षी का विशेष सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने