जानकीपुरम सेक्टर जे निवासी कल्याण समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।
इस समारोह की अध्यक्षता श्री राकेश कुमार गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम में समिति के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव श्रीमती रीता सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और होली पर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं ।
फूलों की होली :: पर्यावरण-संवेदनशील और आध्यात्मिक वातावरण में फूलों की होली खेली गई । जिसमें सभी उपस्थित जनों ने आनंद प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम::: कालोनी के निवासियों ने पारंपरिक एवम आधुनिक गीत-संगीत तथा नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उल्लास में बना दिया।
गीत संध्या ::: शहर के ख्यातिप्राप्त कवियों ने अपनी सुमधुर एवं प्रेरणादायक कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।
कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री नवलेंदु झा एवं अमिताभ पांडे ने अपनी कुशल प्रस्तुतिकरण से समारोह
को रोचक एवं सुव्यवस्थित बनाए रखा। समिति के सक्रिय सदस्य योगेश कुमार ने सभी अतिथियों कवियों, कलाकारों एवं उपस्थित नागरिकों की प्रति आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम की सफलता में योगदान के सफल आयोजन में सर्वश्री एच.के. गुप्ता, महेंद्र सहाय , मनोज पाठक, राजीव शुक्ला, अनिल सिंह ,अश्वनी वर्मा, चौधरी मुकेश सिंह इत्यादि गणमान्य सदस्यो ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
उनके समर्पित प्रयासों के परिणाम स्वरुप यह आयोजन अत्यंत सफल एवं स्मरणीय रहा होली मिलन समारोह का मुख्य देश सामाजिक सद्भाव आपसी सौहार्द और संस्कृति का संरक्षण था ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में प्रेम एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनी की निवासी एवं अतीथ सम्मिलित हुए और सभी ने इसे एक यादगार आयोजन बनाया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know