औरैया // अजीतमल कस्बे में शीतला माता मंदिर परिसर में शनिवार को फाल्गुन महोत्सव आयोजित हुआ इसमें कलाकारों ने भजन सुनाए गीतों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए। महोत्सव में शीतला माता श्याम परिवार अजीतमल की ओर से पहले पूजा-अर्चना की गई, इस दौरान भक्तों ने दरबार के दर्शन किए आरती में श्याम परिवार सहित श्रद्धालुओं ने सहभागिता की, कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर से आईं भजन गायिका गौरी अग्रवाल ने मंत्रोच्चार के साथ किया, अमृतसर से आए यदुवंशी ब्रदर्स ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आगरा से आए भजन सम्राट वंशी शर्मा और भोला दरबारी ने हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा सहित कई भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी कानपुर से आए कलाकार शिवा और शालू ने भगवान कृष्ण और राधा की मनमोहक झांकी सजाई श्रीराम म्यूजिक ग्रुप आगरा की प्रस्तुति भी बेहतरीन रही, भक्तों द्वारा फूलों की होली खेली गई एवं श्याम बाबा का श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाकर इत्र की वर्षा की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know