उतरौला बलरामपुर- स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा आठ उत्तीर्ण कर चुके छात्रों का परीक्षा फल वितरित किया गया। गैडास बुजुर्ग के खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने बताया कि कई विद्याल यों के शिक्षकों ने बच्चों को उपहार स्मृति चिन्ह देकर स्कूल से विदा किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी स्कू लों के ज्यादातर बच्चे कम आय वर्ग के परि वारों से होते हैं। इसके बावजूद भी शिक्षकों के लगन व मेहनत से उन की मजबूत शिक्षा की नींव का निर्माण हो जाता है।जिसके दम पर वह तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर आई ए एस, आई पी एस, पी सी एस डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, जैसे प्रतिष्ठित पदों पर पहुंचते हैं। जिससे मेहनत कर बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक परिवार  का मान बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमें गर्व है कि अभी भी सभी सरकारी सेवाओं में ज्यादातर परिषदीय विद्यालयों से शिक्षा ग्रह ण करने वाले लोग हैं। इसलिए अच्छे आय क्षमता वाले अभिभाव कों का यह सोच बदलने की जरूरत है उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा नहीं मिलती है। अब सरकारी विद्यालयों में योग्य व प्रतियोगिता के जरिए आए हुए शिक्ष क ही शिक्षण कार्य करा रहे हैं । इसलिए परिष दीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा मिल रही है। जिसके दम पर बच्चे अच्छी नौकरियों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में अधिकतर बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रही है, और परिणाम स्वरूप ज्यादा तर परीक्षाओं में उनका ही डंका बज रहा है।
          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 
          

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने