जलालपुर।अम्बेडकर नगर ।ईदुल फितर के त्योहार को लेकर सरकारी अमला पूरी तैयारी कर चुका है। नगर पालिका प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास साफ़ सफाई रखने का जहां निर्देश दिए हैं, वहीं पालिका परिक्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को बहाल रखने को कहा है। ईदुल फितर त्योहार को सकुशल संपन्न के लिए पुलिस प्रशासन काफ़ी सतर्क है।पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने नगर व क्षेत्र के लोगों से आपसी भाईचारा के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील की है। ईद उल फितर त्योहार को लेकर नगर व क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज अदा करने का समय भी इमामों द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। वाजिदपुर स्थित पुरानी ईदगाह पर ईदुल फितर की नमाज़ का समय प्रातः 8:30 बजे निर्धारित किया गया है।मगुराडिला स्थित नई ईदगाह पर सुबह 8 बजे ईद की नमाज़ अदा की जायेगी। उर्दू बाजार स्थित जामा मस्जिद में प्रातः7:30 बजे अदा की जायेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने