शिक्षक व अभिभावक मिलकर भावी पीढ़ी का चारित्रिक विकास करें

-- डा. श्रद्धा शुक्ला, डायरेक्टर, स्टेट ललित कला अकादमी

लखनऊ, 23 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. श्रद्धा शुक्ला, डायरेक्टर, स्टेट ललित कला अकादमी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि भावी पीढ़ी का अपने माता-पिता व शिक्षकों से जुड़ाव उनके सर्वांगीण विकास में महती भूमिका निभाता है। उन्होंने  आहवान किया कि शिक्षक व अभिभावक दोनों मिलकर भावी पीढ़ी का चारित्रिक विकास करें, तभी अच्छा समाज बनेगा। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए डा. शुक्ला ने कहा कि कठिन वक्त में सही फैसला ही आगे की राह प्रशस्त करता है। इस अवसर पर डा. शुक्ला ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इससे पहले, सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. भारती गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों में प्रारम्भ से वैश्विक दृष्टिकोण का विकास करने हेतु सतत् प्रयासरत है। हमें एक ऐसी भावी पीढ़ी को तैयार करने की जरूरत है जो समाज को एकता, शान्ति व खुशहाली की राह पर ले जाए।

इस भव्य समारोह में विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का आलोक बिखेरा। समारोह का खास आकर्षण यह रहा कि छात्रों की माताओं ने जोरदार भागीदारी निभायी एवं विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग कर छात्रों की हौसलाअफजाई की। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती गगनप्रीत सेठी ने अभिभावकों का हार्दिक आभार ज्ञापित किया।

सी.एम.एस. महानगर कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी ने कहा कि शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन के एक प्रभावशाली उपकरण के रूप में प्रयोग करने का समय अब आ गया है। उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से ही समाज में रचनात्मक बदलाव होगा। इस भव्य समारोह में विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से सी.एम.एस. की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ से अभिभावकों को अवगत कराया। इस अवसर पर अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का सर्वांगीण विकास कर ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को दृढ़-संकल्पित है।

आज सी.एम.एस. गोल्फ सिटी कैम्पस ने भी डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के उन मेधावी छात्रों को सार्वजनिक तौर पर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. गोल्फ सिटी कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीमा सेठी ने इस अवसर पर कहा कि एक सामाजिक संस्था के रूप में स्कूल का उत्तरदायित्व सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं व्यापक है। विद्यालय का सुसंस्कारित व शान्त वातावरण बालक को संतुलित व्यक्तित्व प्रदान कर सम्पूर्ण जीवन उनका मार्गदर्शन करता है। इसी प्रकार, सी.एम.एस. आनन्द नगर द्वारा आयोजित डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स में न सिर्फ विद्यालय के छात्रों ने अपितु माताओं ने भी बड़े उत्साह से भागीदारी की और गीत-संगीत के कार्यक्रमों में प्रतिभागिता कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य समारोह ने विद्यालय की गतिविधियों में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सी.एम.एस. के प्रयास को सफल बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री तृप्ति द्विवेदी ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने