बलरामपुर- चुनाव आयोग के दिशानिर्देश में चुनाव प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए राजनैतिक दलों से सुझाव प्राप्त किए जाने के संबंध में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि राजनैतिक दल की सुविधा के लिए जनपद के ऑफिशल एनआईसी साइट पर डीईओ पोर्टल उपलब्ध है। डीईओ पोर्टल से सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
इस दौरान संप्रति चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के निरंतर पुननिरीक्षण कार्य पर विस्तृत चर्चा की गई । जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है एवं उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है फॉर्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
इस दौरान डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know