उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामुदायिक स्वास्थ्य व मोबियस फाउंडेशन के सहयोग एवं पापु लेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा चलाई जा रही है उम्मीद यह है कि परियोजना के अन्तर्गत परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवा विषयक शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम की अध्यक्षता रही खण्ड विकासअधिकारी इंद्रा वती वर्मा एवं अधीक्षक डॉक्टर शोएब अहमद ने किया।डॉक्टर शोएब अहमद ने सामु दायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिवार नियोजन सेवा ओं के प्रबंधन हेतु किये गए प्रयासों एवं उम्मीद परियोजना के द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर प्रकाश डाला। विकास खण्ड अधिकारी इंद्रा वती वर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं एवं अन्य लोगों को अन्त र्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी, और आयोजित परिवार नियो जन परामर्श एवं सेवा की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर प्रजनन स्वास्थ्य की बेहतरी करने के लिए परिवार नियोजन अप नाने के लिए जोर दिया। साथ ही बाल विकास परियोजना से पर्यवेक्षक ममता गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को अंतर्रा ष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य हेतु शुभकाम नाए भी दिया। शिविर में काफी उत्साह देखने को मिला, जिसमें लगभग 200 से अधिक महिला ओं, पुरुषों और नव विवाहित जोड़ों ने सेवा ओं के लिए अपना पंजीकरण भी कराया। इस कार्यक्रम के दौरान 55 नए लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के लिए नामां कित किया गया। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी आकाश कुमार सिंह व राम गुलाम वर्मा ने परि वार नियोजन के तरीके को अपनाकर अपने समुदाय में एक मिसाल कायम करने के लिए 16 लाभार्थियों को पुरुषकार देकर उनको सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार प्रसार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने व परिवार नियो जन के क्षेत्र में सराह नीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेवा प्रदाताओं को ब्लॉक प्रमुख व विकास खण्ड अधिकारी ने पुरुस्कार देकर उनको सम्मानित किया।पापु लेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के आनन्द कुमार सिंह और सुरी तेश डागुर ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के बीच परिवार नियो जन सेवाओं तक पहुँचाना व बढ़ाना और प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। यह परियोजना क्षेत्र में जाग रूकता को पैदा करने और परिवार नियोजन विधियों को अपनाने व बढ़ावा देने में सहायक रही है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, चिकित्सक, महिलाओं, किशोरियों एवं पुरुषों ने अपना प्रतिभाग किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know