मुख्यमंत्री ने पी0एम0 मित्र योजना के अन्तर्गत जनपद लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़
में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु इन्वेस्टर्स मीट का शुभारम्भ किया

निवेशकों को प्रोत्साहन राशि के प्रतीकात्मक चेक तथा लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किये

मुख्यमंत्री के समक्ष पी0एम0 मित्र पार्क लखनऊ में 700 करोड़ रु0
के निवेश के लिए 02 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर सम्पन्न हुए

उ0प्र0 हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2017
के अन्तर्गत वस्त्र निर्माण इकाइयां स्थापित करने वाले 80 निवेशकों को
कुल 210 करोड़ रु0 तथा उ0प्र0 टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के
अन्तर्गत 02 निवेशकों को 08 करोड़ रु0 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी

उ0प्र0 टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 44 निवेशकों को
768 करोड़ रु0 की परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किये गये

प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप भारत को टेक्सटाइल
हब के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड
टेक्सटाइल रीजन एण्ड अपैरल स्कीम को आगे बढ़ाया गया : मुख्यमंत्री

पी0एम0 मित्र पार्क प्रधानमंत्री जी के 05 एफ विजन ‘फार्म टू फाइबर-टू
फैक्ट्री-टू फैशन-टू फॉरेन’ से प्रेरित, इसके माध्यम से निवेशकों को टेक्सटाइल
से सम्बन्धित इण्टरनेशनल ब्राण्ड के सृजन का अवसर प्राप्त होगा

पी0एम0 मित्र पार्क लखनऊ में इकाइयां स्थापित करने
के लिए राज्य ने 83 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए हैं

पी0एम0 मित्र पार्क के एक्सटेंशन के रूप में 10 नए पार्क सन्त कबीर दास के नाम
 पर बनाए जाएंगे, सन्त रविदास के नाम पर दो नए लेदर पार्क विकसित किए जाएंगे

वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अब तक 1,000 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए गए,
इनमें से 225 ग्राउण्ड ब्रेकिंग के लिए तैयार, इससे 6000 करोड़ रु0 से
अधिक का निवेश तथा 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा

विगत 08 वर्षों में प्रदेश में निवेश के लिए अत्यन्त सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया,
उ0प्र0 अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हुईं 33 सेक्टोरियल पॉलिसीज वाला पहला राज्य

उ0प्र0 देश की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था, यह प्रधानमंत्री जी
के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उ0प्र0 के रूप में उभरा

प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13 फीसदी योगदान के साथ देश में तीसरे स्थान पर

लखनऊ : 22 मार्च, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप भारत को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने के लिए महत्वाकांक्षी, प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एण्ड अपैरल स्कीम (पी0एम0 मित्र) को आगे बढ़ाया गया है। पी0एम0 मित्र पार्क प्रधानमंत्री जी के 05 एफ विजन ‘फार्म टू फाइबर-टू फैक्ट्री-टू फैशन-टू फॉरेन’ से प्रेरित है। इसके माध्यम से निवेशकों को टेक्सटाइल से सम्बन्धित इंटरनेशनल ब्राण्ड के सृजन का अवसर प्राप्त होगा। दुनिया की मार्केट की मैपिंग कर वहां तक पहुंचना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। प्रदेश में इस इंटीग्रेटेड पार्क के निर्माण के साथ-साथ इसके एक्सटेंशन के रूप में 10 नए पार्क प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सन्त कबीर दास के नाम पर बनाए जाएंगे। प्रदेश में सन्त रविदास के नाम पर दो नए लेदर पार्क भी विकसित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी आज यहां भारत सरकार की पी0एम0 मित्र योजना के अन्तर्गत जनपद लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु इन्वेस्टर्स मीट का शुभारम्भ करने के पश्चात इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2017 के अन्तर्गत 02 निवेशकों व उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 02 निवेशकों को प्रोत्साहन राशि के प्रतीकात्मक चेक तथा उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 02 निवेशकों को लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2017 के अन्तर्गत वस्त्र निर्माण इकाइयां स्थापित करने वाले 80 निवेशकों को कुल 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 44 निवेशकों को 768 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत वस्त्र निर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए 02 निवेशकों को 08 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री जी के समक्ष पी0एम0 मित्र पार्क लखनऊ में 700 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 02 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर सम्पन्न हुए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात तथा खासतौर से सूरत को टेक्सटाइल के केन्द्र के रूप में स्थापित किया। इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने देश में 07 पी0एम0 मित्र पार्क स्वीकृत किए हैं। इनमें से एक प्रदेश के लखनऊ में स्थापित किया जाएगा। यह देश के लिए स्वीकृत पी0एम0 मित्र पार्कों में से एकमात्र ऐसा पार्क है, जो राज्य की राजधानी में स्थापित हो रहा है। इस पी0एम0 मित्र पार्क के लिए 1000 एकड़ भूमि आरक्षित करते हुए डी0पी0आर0 की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। बांग्लादेश की आबादी मात्र 16 करोड़ होने के बावजूद वह रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में पूरी दुनिया में छा गया। लगभग 140 करोड़ आबादी वाले भारत को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। देश की बड़ी आबादी ऐसी है, जिसे कार्य चाहिए, लेकिन कोई उन्हें रास्ता दिखाने वाला होना चाहिए। उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हुए उन्हें डिजाइनिंग, पैकेजिंग तथा मार्केटिंग के साथ जोड़ना आज की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पी0एम0 मित्र पार्क, लखनऊ में इकाइयां स्थापित करने के लिए राज्य ने विशेष रूप से 83 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए हैं। जिन निवेशकों ने प्रदेश में अपना निवेश किया है, उनमें से 80 इकाइयों को 210 करोड़ रुपये का इन्सेंटिव प्रदान किया गया है। अलग-अलग नीतियों के दायरे में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अब तक 1000 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनमें से 225 ग्राउण्ड ब्रेकिंग के लिए तैयार हैं। इन 225 एम0ओ0यू0 की ग्राउण्ड ब्रेकिंग हो जाने से 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा, जिससे राज्य में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। टेक्सटाइल के लिए प्रदेश सरकार की वर्ष 2017 तथा वर्ष 2022 की पॉलिसीज में निवेशकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हमारे पास पर्याप्त लैण्ड बैंक है। अच्छी कनेक्टिविटी के साथ-साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति भी है। अच्छी कानून व्यवस्था निवेशकों की पूंजी को पूरी सुरक्षा प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पी0एम0 मित्र पार्क, लखनऊ शहर से एकदम सटा हुआ होगा। प्रदेश सरकार सिक्स लेन आउटर रिंग रोड से फोरलेन की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में सर्वाधिक एक्सप्रेस-वे हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के पश्चात देश के 55 फीसदी एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में होंगे। राज्य में रेलवे का सबसे अच्छा नेटवर्क है। देश का पहला इनलैण्ड वॉटर-वे वाराणसी से हल्दिया के बीच प्रारम्भ हो चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से वाराणसी तक पहुंच चुका है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे द्वारा लखनऊ से कानपुर तक पहुंचने की सुविधा प्राप्त कर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के माध्यम से पूर्वी बन्दरगाह तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। लखनऊ में इण्टरनेशनल एयरपोर्ट पहले से ही प्रारम्भ हो चुका है। आपको इसके माध्यम से कार्गो की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 08 वर्षों में प्रदेश में निवेश के लिए अत्यन्त सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हुईं 33 सेक्टोरियल पॉलिसीज वाला पहला राज्य है। इन्वेस्टर्स की सुविधा हेतु राज्य में सिंगल विण्डो प्लेटफॉर्म निवेश मित्र को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। इसके माध्यम से 500 से अधिक निवेश सम्बन्धी क्लीयरेंस प्रदान किये जा रहे हैं। निवेश सारथी पोर्टल के माध्यम से एम0ओ0यू0 की मॉनीटरिंग की जा रही है। विभिन्न क्षेत्रों में एन0ओ0सी0 के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के कारणों के विषय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ वह स्वयं भी समीक्षा करते हैं। इसके पश्चात इन समस्याओं के निवारण का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस इन्वेस्टर्स मीट में प्रदेश में वस्त्र उद्योग की सम्भावनाओं, पी0एम0 मित्र पार्क, लखनऊ की उपयोगिता एवं उसमें निवेश की सम्भावनाओं के बारे में बहुत कुछ जानने व सीखने का अवसर प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े प्रदेश के इन्वेस्टर्स से सामान्य भेंट के दौरान संवाद स्थापित किया। पॉलिसी के दायरे में रहकर प्रदेश में अपना उत्पादन प्रारम्भ करने वाले सैकड़ों निवेशकों को इन्सेंटिव वितरित किया जा रहा है। अब इन्सेंटिव वितरण की समस्त प्रकिया ऑनलाइन माध्यम से आगे बढ़ाई जा रही है। निवेशकों के खाते में इन्सेंटिव की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजी जाती है। प्रदेश सरकार कार्यक्रम आयोजित कर व निवेशकों को मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित करती है। हम केवल औपचारिकता नहीं करते, बल्कि योजनाओं को जमीनी धरातल पर क्रियान्वित करने पर विश्वास करते हैं। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को सर्वाधिक इन्सेंटिव वितरण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। प्रदेश सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। यह प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में उभरा है। आज राज्य की अर्थव्यवस्था देश में नम्बर दो पर है। वर्ष 2029 तक प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के विजन पर कार्य किया जा रहा है। ऐसा अनुमान है कि प्रदेश के स्केल व स्पीड से इस विजन को निर्धारित समय सीमा में प्राप्त कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। प्रदेश की आबादी के साथ-साथ नेपाल व भूटान देशों और बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा उत्तराखण्ड राज्यों आदि की बड़ी आबादी अपनी आवश्यकताओं के लिए उत्तर प्रदेश पर निर्भर करती है। प्रदेश में दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है। जीवन की तीन महत्वपूर्ण आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान में वस्त्र एक अत्यन्त महत्वपूर्ण आवश्यकता है। वर्तमान समय के अनुरूप तथा मार्केट की डिमाण्ड के अनुसार पी0एम0 मित्र पार्क एक ही स्थान पर बुनाई, रंगाई, छपाई, पैकेजिंग तथा डिजाइनिंग आदि की सुविधा प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जहां जितनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति होती है, वहां
कृषि और टेक्सटाइल के क्षेत्र में उतनी ही प्राचीन सम्भावनाएं होती हैं। उत्तर प्रदेश इस विरासत का वास्तविक प्रतिनिधित्व करता है। प्रदेश में दुनिया की सबसे प्राचीन और आध्यात्मिक नगरी के रूप में काशी व अयोध्या स्थित हैं। इन नगरों का हजारों वर्ष पुराना इतिहास है। यह नगर केवल आध्यात्मिक चिंतन के आधार नहीं थे, बल्कि इन्होंने समृद्धि को भी ऊंचाई तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया था। इन नगरों में तथा इनसे सटे हुए क्षेत्रों में टेक्सटाइल के लिए अनन्त सम्भावनाएं रही हैं। वाराणसी, भदोही और मीरजापुर जनपद सिल्क का एक क्लस्टर था। देश के घरों में मांगलिक कार्यक्रमों में वाराणसी की साड़ी लोगों की पहली पसंद होती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वाराणसी, भदोही और मीरजापुर जनपद का कारपेट पुनर्जीवित हुआ है। अयोध्या तथा अम्बेडकरनगर जनपद हैंडलूम तथा वस्त्र उद्योग के लिए जाने जाते रहे हैं। जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर में टेक्सटाइल का एक बहुत बड़ा केन्द्र है। मऊ में हैंडलूम का बहुत अच्छा कार्य होता है। जनपद लखनऊ में सैकड़ों वर्षों से चिकनकारी का बेहतरीन कार्य होता है। ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से यहां चिकनकारी को प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया। वर्तमान में चिकनकारी से युक्त वस्त्रों की आपूर्ति की क्षमता से अधिक ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं। यह कार्य लखनऊ के घर-घर में होता है, जिसमें अनेक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में भी टेक्सटाइल से जुड़ी अनेक सम्भावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश वस्त्र उत्पादन में 13 फीसदी योगदान के साथ देश में तीसरे स्थान पर है। वर्तमान में इसके माध्यम से 20 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इस क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण के लिए एन0आई0एफ0टी0 रायबरेली, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अपैरल टेक्नोलॉजी वाराणसी आदि संस्थानों की स्थापना की गई है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकरघा व वस्त्रोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश में टेक्सटाइल के क्षेत्र में अनेक सम्भावनाएं हैं।  मुख्यमंत्री जी प्रदेश में टेक्सटाइल क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए हमारा निरन्तर मार्गदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश को पी0एम0 मित्र पार्क की सौगात दी है। मुख्यमंत्री जी पी0एम0 मित्र पार्क की प्रगति के बारे में लगातार अपडेट प्राप्त करते रहते हैं।
मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने स्वागत उद्बोधन किया। नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष श्री ललित ठुकराल एवं जियोसिस इंडिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया। प्रमुख सचिव हैण्डलूम और टेक्सटाइल श्री अनिल कुमार सागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में पी0एम0 मित्र पार्क, लखनऊ में निवेश के अवसरों पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अपर सचिव टेक्सटाइल, भारत सरकार श्री रोहित कंसल, सी0आई0आई0 यू0पी0 स्टेट काउंसिल की चेयरपर्सन डॉ0 उपासना अरोड़ा, सचिव एम0एस0एम0ई0, हैंडलूम और टेक्सटाइल श्री प्रांजल यादव, टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े हुए निवेशक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने