मुख्यमंत्री ने जनपद बलरामपुर स्थित माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि राजकीय मेला वर्ष-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की
मुख्यमंत्री ने माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के ‘लोगो’ व वेबसाइट का लोकार्पण किया
माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ श्रद्धालुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र, चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले मेले में यहां लाखों श्रद्धालु आएंगे, उनकी सुरक्षा व सुविधा को लेकर प्रशासन समय से सारी तैयारी कर ले : मुख्यमंत्री
पर्याप्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने, मेले के दौरान एनाउंसमेण्ट किए जाने तथा महिला सुरक्षा आदि की व्यवस्था पर विशेष बल
मोबाइल टॉयलेट, कूड़ा निस्तारण व छिड़काव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं ने उ0प्र0 पुलिस के व्यवहार की सराहना की, चैत्र नवरात्रि मेले में भी पुलिस कर्मियों का व्यवहार ऐसा ही होना चाहिए
बलरामपुर मुख्यालय स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित, इससे नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी
बाढ़ से बचाव के लिए समय से सारी तैयारियां कर ली जाएं
राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 25 से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं
लखनऊ : 20 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बलरामपुर स्थित माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ तुलसीपुर में चैत्र नवरात्रि राजकीय मेला वर्ष-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने जनपद बलरामपुर की विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के ‘लोगो’ व वेबसाइट का लोकार्पण भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के निर्माण से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ, तुलसीपुर श्रद्धालुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है। चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले मेले में यहां लाखों श्रद्धालु आएंगे। उनकी सुरक्षा व सुविधा को लेकर प्रशासन समय से सारी तैयारी कर ले। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। स्थानीय प्रशासन इस पर विशेष नजर रखे। उन्होंने पर्याप्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाने, मेले के दौरान एनाउंसमेण्ट किए जाने की समुचित व्यवस्था कराने, महिला सुरक्षा आदि की व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए इन कार्यों को समय से पूरा कराने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने मेले में स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तथा जल-जमाव नहीं होना चाहिए। मोबाइल टॉयलेट, कूड़ा निस्तारण व छिड़काव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में देश-दुनिया के श्रद्धालुओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस के व्यवहार की सराहना की। चैत्र नवरात्रि मेले में भी पुलिस कर्मियों का व्यवहार ऐसा ही होना चाहिए। मेला क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पर्याप्त बसों के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों से वार्ता सुनिश्चित कर लें। मुख्यमंत्री जी ने ई-रिक्शा व टैक्सी आदि की सुदृढ़ व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। मेले के दौरान महाकुम्भ तथा रामायण पर आधारित वीडियो डिस्प्ले किए जाएं। स्प्रिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आस्था भी आजीविका का माध्यम हो सकती है, प्रयागराज महाकुम्भ-2025 इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद बलरामपुर मुख्यालय को स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित किया गया है। इससे नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए समय से सारी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 25 मार्च को राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में 25 से 27 मार्च, 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। तीन दिन तक चलने वाले इन कार्यक्रमों से स्थानीय कलाकारों, युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों व आमजन को भी जोड़ा जाए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know