उतरौला बलरामपुर -थाना त्रिलोकपुर जन पद सिद्धार्थनगर अन्तर्गत पुलिस चौकी बिजौरा के निवासी ग्राम परसोहिया तिवारी के रहने वाले दिनांक 17/ 03/2025 को अपने ही मोटर साइकिल से शाम को लगभग शाम सात बजे आफताब पुत्र नन्हू आयु लगभग 17 वर्ष व मोहम्मद कैफ पुत्र कमाल अहमद आयु लगभग 19 वर्ष अपने निजी मोटर साइ किल के द्वारा अपने घर से ग्राम महुवा धनी सुराहियां देवर अपने ननिहाल आ रहे थे, कि ग्राम सफीपुर चौराहे के लगभग 100 मीटर की दूरी पर शाहपुर और सिंगार जोत मार्ग पर बगैर लाइट के ट्रेक्टर ट्राली के साथ तेज रफ्तार में आ रहा था, कि अचानक आमने- सामने के आ जाने से मोटर साइकिल और ट्रेक्टर ट्राली के भिड़न्त हो जाने व मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी और घटना स्थल पर मोहम्मद कैफ व आफताब गम्भीर रुप से घायल हो गए। गांव के स्थानीय लोगो ने 112 नम्बर की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंचकर घाय ल के108 एम्बू लैंस को बुलाकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद कैफ को मृत्यु घोषित कर दिया और आफताब को गम्भीर हालत देखकर बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया।जिसका इलाज चल रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know