सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन
छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा से रूबरू हुए अभिभावक
लखनऊ, 1 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस भव्य समारोह में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखरकर सामने आई, जिन्होंने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट, गीत-संगीत, इंग्लिश स्पीकिंग, खेलकूद, कम्प्यूटर आदि विभिन्न विधाओं में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया तथापि छात्रों की सृजनात्मक क्षमता व रचनात्मकता प्रतिभा को देख अभिभावक गद्गद हो गये। इस अवसर पर अभिभावकों ने बड़ी दिलचस्पी से सी.एम.एस. की टीचिंग एवं लर्निंग व्यवस्था को नजदीक से देखा और विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति से रूबरू हुए। इससे पहले, ‘ओपेन डे समारोह’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त वादन, गायन, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियों में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस समारोह में छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट, साइन्स प्रोजेक्ट व कलाकृतियों की शानदार प्रदर्शनी लगाई एवं अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है और इन्हीं प्रयासों के तहत छात्रों को जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान प्रदान करने को तत्पर है। हमारा प्रयास है कि आज के छात्र न सिर्फ किताबी ज्ञान में दक्ष हों अपितु उनमें नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश भी हो। सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know