अयोध्या 21 मार्च 2025 (सू0वि0)ः-मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अयोध्या मण्डल के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था व श्रीराम नवमी/श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 30 मार्च 2025 से नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है, जिसके दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों की साफ सफाई तथा वहां पर आवश्यक जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अयोध्या में महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या मंडल की प्रशासनिक एवम पुलिस टीम द्वारा भीड़ नियंत्रण एवम सुगम श्री राम लला दर्शन हेतु किये गए नवाचारों की प्रसंशा करते हुए कहा कि महाकुम्भ के अनुभवों के अनुसार श्रीराम नवमी मेले की तैयारियां की जाय तथा आसपास के जनपदों से समन्वय स्थापित करते हुये होल्डिंग एरिया बनाकर मूलभूत जनसुविधाओं व समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए यहां पर लंगर/फलाहार की व्यवस्था भी कर ली जाए। अयोध्या आने वाले श्रद्वालु हेतु गर्मी के मौसम को देखते हुये आवश्यक जन सुविधाओं यथा-शीतल पेयजल, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जगह-जगह पर शीतल पेयजल हेतु वाटर एटीएम लगवाये जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम अयोध्या धाम में सुबह दोपहर व शाम साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु योजना बनाएं इसके साथ ही अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों, घाटों व सरयू नदी की भी साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय और स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं आदि को साफ सफाई हेतु प्रेरित करने की अपील की जाए।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सड़क व फुटपाथ चलने योग्य हो कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पायें, इसके लिए नियमित अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाए तथा स्ट्रीट बेन्डरों हेतु बेंडिंग जोन बनाए जाए। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान गर्मी को देखते हुये श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन मार्ग व श्रीरामलला के दर्शन मार्ग पर छाया हेतु कैनोपी की व्यवस्था की जाए तथा पैरों को गर्मी से बचाने के लिए यथावश्यक दर्शन मार्गो पर चटाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। श्रद्वालुओं को ज्यादा पैदल न चलने पड़े इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ई-बसों की व्यवस्था अयोध्या के प्रमुख स्थलों से मंदिर तक की जाए।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश से ही आनन्द की अनुभूति हो इसलिए अयोध्या धाम में पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से मधुर ध्वनि में राम धुन/भक्तिमय गीत प्रसारित किए जाए। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से होटल, धर्मशाला, होम स्टे आदि में निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार ही भुगतान हो यह सुनिश्चित कराया जाए। अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार श्रद्धालुओं से मित्रवत हों तथा श्रद्धालुओं की हर संभव मदद की जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के लगभग 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनपदों में 08 वर्ष की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में जनसामान्य को अवगत कराया जाना है। इसके लिए आगामी 25, 26 व 27 मार्च 2025 को सभी जनपदों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाए। दिनांक 25 मार्च 2025 को जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाए तथा 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी विशेष लघु फिल्म का प्रदर्शन, महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी इस समारोह के माध्यम से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित में क्रियान्वित केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन हो, जिसमें पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि त्रिदिवसीय मेले में प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी/संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जाए, जिसमें अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम पर होने वाले इन विचार क्षेत्रों के ख्यातिलब्ध जनों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया जाए। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जाए। प्रत्येक दिन 02 सत्र आयोजित किये जा सकते है। सत्रों के अन्तराल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम अजय, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से अनाच्छादित पात्र लाभार्थियों को मेले के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाया जाय।
विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि सभी प्रमुख परियोजनाओं की माॅनीटरिंग हेतु नोडल अफसर तैनात किये जाए जो नियमित समीक्षा कर प्रगति से अवगत कराते है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गयी सड़कों को तत्काल मरम्मत कराकर सुगम बनाया जाए। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की फसलें तैयार हो रही है फसलों को क्रय करने हेतु मंडियों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों में ग्राम सचिवालयों की स्थापना करते हुये इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाओं की व्यवस्था आमजन हेतु की जाय। गर्मी के मौसम से देखते हुए मंडल के सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर टेण्डर की व्यवस्था रहे जिससे कि आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच सकें। सभी अधिकारी नियमित जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण करवाएं। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लायी जाय इसके लिए तहसील स्तर, जिला स्तर व मण्डल स्तर पर नियमित समीक्षा हों। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायें तथा अपराधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुये कार्यवाही करें। बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मा0 एमएसएमी मंत्री श्री राकेश सचान, मा0 महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक अयोध्या श्री वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली श्री रामचन्द्र यादव, मिल्कीपुर श्री चन्द्रभानु पासवान, गोसाईगंज श्री अभय सिंह, एमएलसी श्री हरिओम पांडेय, मुख्य सलाहकार मा0 मुख्यमंत्री श्री अवनीश अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन श्री एस0बी0 सिरडरकर भौतिक रूप से व मण्डल के जनपद मुख्यालयों से सम्बंधित जनपद के जनप्रतिनिधिगण यथा-अम्बेडकरनगर से मा0 विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री साधु वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी श्री राजेश अग्रहरि, सुल्तानपुर से मा0 विधायक श्री राजबाबू उपाध्याय, मा0 एमएलसी श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह व जनपद बाराबंकी से मा0 राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा0 विधायक हैदरगढ़ श्री दिनेश रावत सहित मंडल के जनपदों से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक गण व वरिष्ठ अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
मा0 मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके संबंधित जनपदों व विधानसभा क्षेत्रों के विषय में जानकारी करते हुए विकास कार्यो से अवगत हुए व मा0 जनप्रतिनिधिगण द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री जी ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष मण्डलीय विकास कार्यो के प्रगति का बिन्दुवार विवरण मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने प्रस्तुत करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का आश्वासन मुख्यमंत्री जी को दिया।
मण्डलीय कानून व्यवस्था का बिन्दुवार विवरण आई0जी0 श्री प्रवीण कुमार द्वारा तथा आगामी रामनवमी मेले के दौरान की जाने वाली तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर द्वारा प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन श्री अजय कान्त सैनी सहित समस्त मण्डलीय व जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग प्रातः 9ः30 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन हुआ, जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। रामकथा पार्क से मा0 मुख्यमंत्री जी सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया तथा मुख्यमंत्री जी ने हनुमानगढ़ी में गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज व संतों से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा0 अनिल मिश्र ने मा0 मुख्यमंत्री जी को चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, मा0 एमएसएमई मंत्री श्री राकेश सचान, मा0 महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मा0 विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता, श्री रामचंद्र यादव, श्री चंद्रभानु पासवान, श्री अभय सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी महाराजा पैलेस (राज सदन) अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तथा दो दिवसीय टाइमलेस अयोध्या साहित्य एवं आर्ट फेस्टिवल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा वहां पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री ने रामकथा पार्क में पहुंचकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत संयुक्त क्रेडिट कैम्प/प्रदर्शनी का अवलोकन किया, उसके बाद लधानी ग्रुप आफ कम्पनी निकट एयरपोर्ट अयोध्या में वाॅटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गये।
------------------
अशोक के पौधे को जल अर्पित कर टाइम लेस अयोध्या कार्यक्रम का शुभारंभ
अयोध्या 21 मार्च 2025 (सू0वि0)ः-अयोध्या में 2016-17 में पूरे साल भर मात्र 2.34 लाख श्रद्धालु अयोध्या आते थे, लेकिन आज 16 करोड़ से अधिक लोग यहां भगवान श्री राम का दर्शन करने आ रहे हैं। यह अयोध्या की बढ़ती महिमा और भव्यता का प्रतीक है। अयोध्या में टाइमलेस अयोध्या लिटरेचर फेस्टिवल के भव्य शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अशोक के पौधे को जल अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विरासत और विकास को साथ जोड़कर भारत की परंपराओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है, जिससे एक बड़ी शुरुआत हुई है। अयोध्या में आयोजित इस साहित्यिक महोत्सव में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राजसदन में उनका पारंपरिक तरीके से अभिनंदन हुआ। मुख्यमंत्री ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या सनातन धर्म की आधारभूमि है। यह केवल एक शहर नहीं, बल्कि धर्म और साहित्य की प्रेरणास्थली है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि और संत तुलसीदास द्वारा रामायण और रामचरितमानस की रचना का उल्लेख करते हुए कहा कि अयोध्या हमेशा से साहित्य और संस्कृति का केंद्र रही है।
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या सनातन धर्म का केंद्र है। भगवान मनु ने यहीं से मानव धर्म की नींव रखी और यही भूमि श्री हरि विष्णु के अवतार प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि बनी। रामायण दुनिया का पहला महाकाव्य बना, जिसने साहित्य को नई दिशा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार महर्षि वाल्मीकि ने राम कथा को विश्वभर में अमर कर दिया, उसी प्रकार आज भी अयोध्या से जुड़ी हर रचना लोगों के हृदय को छूती है। उन्होंने कहा कि रामायण और रामचरितमानस आज भी दुनिया के हर कोने और देश के हर घर में पढ़े और सराहे जाते हैं। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि अयोध्या को वह सम्मान मिलना चाहिए, जिसकी वह सदियों से हकदार रही है। उन्होंने बताया कि 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की योजना बनाई, तब कुछ लोगों ने इसे लेकर सवाल उठाए, लेकिन आज लाखों करोड़ों श्रद्धालु दीपोत्सव में शामिल होते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। यह केवल संस्कृति का संरक्षण ही नहीं करता, बल्कि समाज को सही दिशा भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पढ़ने-लिखने की परंपरा बाधित हो रही है। लेकिन लिटरेचर फेस्टिवल जैसे आयोजन इसे पुनर्जीवित करने में मददगार साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने टाइमलेस अयोध्या लिटरेचर फेस्टिवल की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे और भारतीय साहित्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। सीएम ने कहा कि इस महोत्सव ने यह साबित किया कि अयोध्या केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि साहित्य और संस्कृति की भी पावन भूमि है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री श्री राकेश सचान, अयोध्या लिटरेचर फेस्ट के संयोजक श्री यतींद्र मिश्र समेत कई विशिष्टजन मौजूद रहे।
-----------------
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में 1,148 युवा उद्यमियों को वितरित किए 47 करोड़ का ऋण
अयोध्या के श्रीराम कथा पार्क में सीएम योगी ने युवाओं की स्टार्टअप प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
अयोध्या 21 मार्च 2025 (सू0वि0)ः-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को श्री अयोध्याधाम के श्री राम कथा पार्क में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत अयोध्या मंडल के 1,148 युवा उद्यमियों को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन भी किया। अयोध्या मंडल से आए युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम युवा अयोध्या मंडल को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देगा, जो आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगा। उन्होंने युवाओं से धैर्य और निष्ठा के साथ अपने उद्यम को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान उनके आर्थिक स्वावलंबन का संबल बनेगा। उन्होंने 1,148 युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करते हुए कहा कि यह ब्याज मुक्त ऋण है। अगर आप समय पर मूलधन चुकाते हैं, तो ब्याज सरकार वहन करेगी। सीएम योगी ने बताया कि फरवरी 2024 के बजट में इस योजना की घोषणा हुई थी और 24 जनवरी 2025 को पोर्टल लॉन्च के साथ इसे शुरू किया गया। दो महीने में 1 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य था, लेकिन 3 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 1,27,000 फॉर्म स्क्रीनिंग के बाद बैंकों को भेजे गए, जिनमें 32,000 को ऋण स्वीकृत हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि आगामी 25, 26 और 27 मार्च को हर जनपद में विशेष मेले आयोजित होंगे, जहां और युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने प्रदर्शनी में युवाओं के स्टार्टअप की सराहना करते हुए कहा कि कोई चिप्स बना रहा है, कोई गुड़-मेवे का उत्पाद बना रहा है तो कोई भगवान के वस्त्र सिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि अगर कार्य करने की इच्छाशक्ति हो, तो प्रदेश में अवसरों की कमी नहीं है।
मा0 मुख्यमंत्री ने अयोध्या के बदलते स्वरूप की चर्चा करते हुए कहा कि 2016-17 में पूरे साल में 2.34 से 2.50 लाख श्रद्धालु आते थे, लेकिन 2024 में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। अब प्रतिदिन 2.5 लाख लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान विंध्यवासिनी धाम, काशी, गोरखपुर, चित्रकूट और नैमिषारण्य जैसे तीर्थ तीर्थयात्रियों से भरे रहे। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों ने आस्था को आजीविका से जोड़ा है। होमस्टे, ई-रिक्शा, टैक्सी, नाव, किराना स्टोर, चाय की दुकान, होटल, रेस्टोरेंट और दातून बेचने तक के जरिए हजारों युवाओं ने कमाई की और तीर्थयात्रियों की सेवा की। यानी हजारों लोगों के लिए नए रोजगार का सृजन भी हुआ। उन्होंने कहा कि आस्था और संस्कृति रोजगार का पर्व बन सकती है। संस्कृति भी समृद्धि का आधार बन सकती है प्रधानमंत्री मोदी जी का यह विजन आज जमीनी धरातल पर हम सभी को देखने को मिला है।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं पारदर्शी हैं और युवाओं को बिना किसी बाधा के लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे योजना की बारीकियों को समझें और पूरी निष्ठा के साथ अपने उद्यम को आगे बढ़ाएं। सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित किया कि ब्याज मुक्त ऋण और अन्य सुविधाएं बिना किसी रुकावट के युवाओं तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कहते हैं कि भारत का युवा अब जब लेने वाला नहीं बल्कि जब देने वाला बनाने जा रहा है और जब आप अपना स्वयं का उद्गम स्थापित करेंगे तो स्वयं तो आत्मनिर्भर होंगे ही 10 नए लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवाएंगे। महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में केवल 10,000 महिलाएं थीं। हाल ही में 60,200 की पुलिस भर्ती में 12,000 से अधिक बेटियां शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि अब तक 1,56,000 पुलिस भर्तियों में 25,000 से अधिक बेटियों को नौकरी दी जा चुकी है। योगी ने कहा कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अवसरों की कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा में उपयोग करने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को भी प्रेरित किया कि वे अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ें।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी का युवा पहले अपनी पहचान छुपाता था, आज वही अपना उद्यम स्थापित कर रहा है। यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पहले उद्यम नहीं लगते थे, आज नए-नए उद्यम भी लग रहे हैं और हमारा युवा भी अपना उद्यम लगाने के लिए तैयार हो रहा है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर गर्व जताते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था 12.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो दोगुने से अधिक की वृद्धि है। प्रति व्यक्ति आय भी 45,000 रुपये से बढ़कर लगभग 1 लाख रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। पहले उपद्रव होते थे, अब उत्सव मनाए जा रहे हैं। अयोध्या, काशी, प्रयागराज, विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट और नैमिषारण्य में उत्सवों का माहौल रहा। सीएम योगी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ( MSME) को 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा बीमा दी जा रही है, और जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर 10 लाख रुपये की बीमा दी जा रही है।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि अयोध्या में तो अब कहना ही क्या है, यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश से आकर के यहां पर दर्शन के लिए लंबी लाइन लगाया हुआ है। स्वाभाविक रूप से वह हमारा अतिथि है। अतिथि की सेवा करना उनकी सुरक्षा करना उनको सुविधा प्रदान करना यह हमारा दायित्व है। लेकिन साथ ही साथ यह आजीविका का माध्यम भी बन रहा है। यानी अनेक रोजगार का सृजन हो रहा है सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। संकरी गलियां अब चार और छह लेन की सड़कों में बदल गई हैं। सरयू नदी का जल अब एक ओर से आता है और दूसरी ओर निकल जाता है, जिससे स्नान करने वाले श्रद्धालु अभिभूत हो रहे हैं। अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन गई है, जहां स्ट्रीट लाइट्स सोलर पैनल से जलती हैं। योगी ने कहा कि यह नई अयोध्या है, जो नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का प्रतीक है। पहले बिजली नहीं आती थी, आज अयोध्या अपनी बिजली खुद पैदा कर रही है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, श्री राकेश सचान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, चन्द्रभानु पासवान, जिलाध्यक्ष श्री संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।
-----------------
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में शुरू किया बॉटलिंग प्लांट, रोजगार सृजन पर दिया जोर
एयर और रोड की बेहतरीन कनेक्टिविटी के बाद अब वाटरवेज से भी जुड़ेगा अयोध्याः मुख्यमंत्री
अयोध्या 21 मार्च 2025 (सू0वि0)ः-अयोध्या दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतल पेय बॉटलिंग प्लांट का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या को देखने के लिए उत्सुक हैं। आज भी यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। यह केवल आस्था नहीं है, यह आस्था आजीविका का भी आधार बन रही है। यह विरासत विकास का आधार बन रही है। यह संस्कृति का संवर्धन हमारी समृद्धि का आधार बन रहा है। महाकुम्भ प्रयागराज ने आपके सामने उसकी एक झलक दिखाई है और इस सामर्थ्य को हमें और अधिक सुविधाओं से युक्त करके नए-नए रोजगार के सृजन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्लांट की विजिट भी की और पूरे प्रांगण का अवलोकन किया। उन्होंने मशीनों की आरती उतारकर बटन दबाकर उन्हें स्टार्ट किया। प्लांट के संचालकों की ओर से मुख्यमंत्री को बॉटलिंग प्लांट की कार्यक्षमता, उसकी प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने प्लांट के प्रागण में पौधरोपण भी किया और वहां स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी की। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में अमृत बॉटलर्स प्रा. लि. को बॉटलिंग प्लांट के लिए किए गए निवेश पर बधाई देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण बात है कि 1983 में एक बहुत छोटे से कोल्ड स्टोरेज से जो शुरुआत हुई थी आज वह एक अत्याधुनिक प्लांट के रूप में उत्तर भारत को शीतल पेय उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है। विकास की यात्रा इसी प्रकार से आगे बढ़ती है। 1983 में लधानी जी ने जब इस कार्य को आगे बढ़ाया होगा उस समय उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि यहां पर कभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। आज महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां पर है, फोरलेन कनेक्टिविटी है। स्वाभाविक रूप से एयर और रोड की यहां बेहतरीन कनेक्टिविटी हो और निकट भविष्य में हम इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी का गठन कर चुके हैं और हमारा प्रयास है कि अयोध्या से हम लोग सरयू होते हुए, बलिया होते हुए हल्दिया तक वॉटरवेज की शुरुआत भी करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवसाय को और एक्सर्पो को बढ़ाने में यह संयंत्र बहुत बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष मुझे लधानी परिवार के ही अमेठी के बेवरेजेस और बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ करने का अवसर मिला था। अमेठी में यह एक बहुत बड़ा निवेश था, जिससे हजारों लोगों को रोजगार की व्यवस्था हुई थी। आज मुझे अयोध्या में भी इस निवेश के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। अयोध्या को सूर्यवंश की राजधानी माना जाता है। डबल इंजन सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बनाया है। यहां पर भी ग्रीन एनर्जी के लिए 15 मेगावाट के सोलर पैनल लगा कर इस पूरे प्लांट को सोलर एनर्जी से जोड़ने की अच्छी शुरुआत की है। ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किए गए प्रयास के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम करने में मदद मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट की जो सेवाएं हैं वो न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड को प्राप्त होंगी बल्कि यहां पर नए-नए रोजगार के सृजन की दिशा में भी यह प्लांट मददगार साबित होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ जो एमओयू इस ग्रुप के द्वारा किया गया था, उसके अंतर्गत सरकार इन्हें जो भी समय-समय पर जो इंसेंटिव देती है वह भी समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा।
मा0 मुख्यमंत्री ने लधानी ग्रुप से अपील की कि अयोध्या में जो भारी फुटफॉल है यात्रियों और श्रद्धालुओं का, उसको देखते हुए जितनी जल्दी हो होटल की कार्यवाही को भी आगे बढ़ाएं। होटल आज की यहां की आवश्यकता है। लधानी परिवार ने गत वर्ष जब अयोध्या में भगवान राम के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मेरे आग्रह पर उन्होंने यहां पर वाटर कूलर और वाटर एटीएम के माध्यम से बड़े पैमाने पर पेयजल की व्यवस्था की थी। उन्होंने जन सुविधाओं को बढ़ाने में अपना योगदान दिया था। पब्लिक चाहती है कि उसे सुविधा मिले और सुविधा के क्रम में अच्छे होटल यहां पर आएं। यहां पर जो भीड़ है वो बताती है कि सुविधा देंगे तो श्रद्धालु आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में होटल बनाने की प्रक्रिया के साथ-साथ गोरखपुर में जो आपका प्रस्तावित निवेश है उसे जितनी जल्दी आगे बढ़ाएंगे सरकार उतनी ही तेजी के साथ आपको सुविधा के साथ जोड़ने में मदद करेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, एमएसएमई मंत्री श्री राकेश सचान, चेयरमैन अमृत बॉटलर्स प्रा.लि. एसएन लधानी, डायरेक्टर श्री राकेश लधानी, श्री नरेश लधानी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
-----------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know