अम्बेडकर नगर।पूर्वांचल के अम्बेडकर नगर जिले में मनोरंजन की दुनिया में एक नया आयाम जुड़ गया है। चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर भव्य उद्घाटन हंगामा वाटर वर्ल्ड पिपरी सैदपुर (बरियावन बाजार के निकट) में हुआ, जहाँ लोगों ने बड़ी संख्या में पहुँचकर इसका लुत्फ़ उठाया। यह पार्क अब अंबेडकर नगरवासियों के लिए लखनऊ जैसे बड़े शहरों के वॉटर पार्क्स की तर्ज पर मनोरंजन और रोमांच का बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।  
कहाँ स्थित है हंगामा वाटर वर्ल्ड 
यह वाटर पार्क 

अकबरपुर-बसखारी रोड पर, बरियावन बाजार से मात्र कुछ कदम की दूरी पर स्थित है। मुख्य हाईवे से महज 200 मीटर अंदर पिपरी सैदपुर गाँव में है।
शुभारंभ में उमड़ी भीड़  
उद्घाटन के दिन भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शत्रुघ्न सोनी,अपना दल जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सलाहू,व्यापारी मनीष सोनी समेत सैकड़ों लोगों ने पार्क का भ्रमण किया । स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें मनोरंजन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।  

विशेषताएँ: 
- लखनऊ जैसे शहरी वाटर पार्क्स की तुल्य सुविधाएँ।  
- बच्चों और बड़ों दोनों के लिए रोमांचक एक्टिविटीज।  
- हाईवे के नजदीक आसान पहुँच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने