उत्तर प्रदेश ।
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, मवीकलां, बागपत (उत्तर प्रदेश) में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण और मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। यह समारोह शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी आयोजित किया गया था।
## सम्मान समारोह के मुख्य आकर्षण
1. **शैक्षणिक उत्कृष्टता का सम्मान**:
- नर्सरी से कक्षा 9 तक सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
- स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी स्कूल ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है और सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
2. **विशिष्ट अतिथि गण**:
- समारोह में खेकड़ा ब्लॉक प्रमुख प्रविन्द्र धामा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
- अन्य विशिष्ट अतिथियों में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल घिटोरा के प्रबंधक रामकुमार शर्मा, श्री महादेवी इंटर कॉलेज गौना के प्रबंधक विरेन्द्र यादव, सीडीएस पब्लिक स्कूल हसनपुर मंसूरी के प्रधानाचार्य संतकुमार धामा और वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन शामिल थे।
3. **सांस्कृतिक कार्यक्रम**:
- विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने भरपूर सराहना की।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।
4. **खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान**:
- वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
- कक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
## विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स की सूची
समारोह में निम्नलिखित विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया:
- **नर्सरी**: सुहान (प्रथम), मानवी (द्वितीय), वान्या (तृतीय)
- **एलकेजी**: अवनी (प्रथम), कुनाल (द्वितीय), अब्दुल (तृतीय)
- **यूकेजी**: हर्षित (प्रथम), खुशी (द्वितीय), संयम (तृतीय)
- **कक्षा 1**: राधिका (प्रथम), भूमि (द्वितीय), नीति (तृतीय)
- **कक्षा 2**: पूर्वी (प्रथम), रियांश (द्वितीय), तनिष्क (तृतीय)
- **कक्षा 3**: देव (प्रथम), गुंजन (द्वितीय), एलीकशा (तृतीय)
- **कक्षा 4**: सलोनी (प्रथम), रोहित (द्वितीय), प्रिया (तृतीय)
- **कक्षा 5**: महिमा (प्रथम), तानवी (द्वितीय), अक्शी (तृतीय)
- **कक्षा 6**: आरव पाराशर (प्रथम), रितिका (द्वितीय), आरूषी (तृतीय)
- **कक्षा 7**: कार्तिक (प्रथम), अंजली (द्वितीय), शिवांश (तृतीय)
- **कक्षा 8**: वंशिका (प्रथम), अनुशका (द्वितीय), कनक (तृतीय)
- **कक्षा 9**: अमन (प्रथम), वाणी (द्वितीय), दिव्या (तृतीय)
## समारोह का संचालन और उपस्थिति
समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक जयसिंह शर्मा ने की, जबकि संचालन का दायित्व अध्यापिका शिखा शर्मा ने निभाया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष देवदत्त शर्मा सहित शिक्षक रामकिशोर शर्मा, ओमबीरी देवी, प्रवेन्द्र कुमार, दीपा जैन, इंदू शर्मा, मानसी ठाकुर, शिवानी कश्यप, शालु धामा, काजल चौधरी, नेहा चौधरी, मंजू, संगीता शर्मा आदि उपस्थित थे। सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और अन्य अतिथि भी इस समारोह में शामिल हुए।
इस प्रकार, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल ने अपने विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को पहचानते हुए एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसने न केवल मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know