औरैया // बेला व सहार क्षेत्र में हुई दो गंभीर घटनाओं के बाद नहर किनारे पुलिस ने सोलर संचालित कैमरे लगा दिए हैं इसकी मॉनीटरिंग थानाध्यक्ष के मोबाइल से की जा रही है, इसके पीछे की वजह संदिग्ध एवं गंभीर आपराधिक घटनाओं पर काबू पाना है नया पुर्वा गांव के पास 18 मार्च को 25 वर्षीय युवक का अधजला शव मिला था, जबकि अगले ही दिन 19 मार्च को हाइड्रा चालक दिलीप पलिया गांव के पास नहर किनारे घायल हालत में मिला था, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था दोनों घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुऐ पटना नहर पुल के पास सोलर आधारित कैमरा लगा दिया है, ऑटोमेटिक कैमरा लगने से बेला व सहार थाना क्षेत्र की इस सीमा पर अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी वहीं बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि इसी तरह अन्य ठिकानों पर भी सोलर कैमरे लगाए गए हैं जिससे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know