औरैया // अनंतराम ग्राम पंचायत की सरकारी राशन की दुकान में रखे खाद्यान का स्टॉक रजिस्टर से मिलान नहीं हो पाने के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है साथ ही दुकान को दूसरे कोटेदार के यहां संबद्ध कर दिया है। वहीं कोटे को निलंबित करते हुए रिकवरी की तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है, मुख्यालय के पूर्ति निरीक्षक समीर त्रिवेदी ने अजीतमल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि 21 मार्च की दोपहर करीब 12:30 बजे पर उन्होंने अजीतमल पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के लिपिक रोहित कुमार के साथ अनंतराम स्थित सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण किया दुकान बंद मिलने पर विक्रेता संदीप कुमार को मौके पर बुलवाकर गोदाम की जांच की गई, जांच में गेहूं, बाजरा, ज्वार, चीनी की बोरियां स्टॉक से कम निकलीं जबकि चावल की बोरियां तय स्टॉक से ज्यादा थी, जिलाधिकारी के निर्देश पर विक्रेता की दुकान की सभी खाद्य सामग्री व पॉश मशीन को जब्त कर दुकान को पड़ोसी ग्राम पंचायत मुरैना रूप के कोटा डीलर के यहां संबद्ध कर दिया गया, कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में कोटा डीलर संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अनंतराम की राशन दुकान में गड़बड़ी मिली है कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know