‘डिवाइन कान्फ्रेन्स’ में सम्मानित हुए सी.एम.एस. छात्र
लखनऊ, 25 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र, मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. प्रबन्धक
प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने उन मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया, जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि यह मेधावी छात्र समाज के भविष्य निर्माता हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भावी पीढ़ी में प्रारम्भ से ही चारित्रिक उत्कृष्टता की सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रो. किंगडन ने कहा कि अपनी रूचि के क्षेत्रों में पूरे मनोयोग तथा एकाग्रता के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें।
इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, लघु नाटिका, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने कहा कि आज का बालक एक वैज्ञानिक युग में जी रहा है। विज्ञान की तेज प्रगति ने प्रत्येक बालक में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा भर दिया है। ऐसे में जरूरी है कि छात्रों को प्रारम्भ से ही डिवाइन एजुकेशन प्रदान कर उनमें वैश्विक दृष्टिकोण का विकास किया जाये। प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज सी.एम.एस. चौक कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि हमें बच्चों को गुड एण्ड स्मार्ट अर्थात मार्डन महान बनाना है, जो आधुनिक व्यक्तित्व व जीवन शैली के साथ ही उच्च जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता में अग्रणी हों एवं उनके विचारों में सादगी, नैतिकता व आध्यात्मिकता का समावेश हो। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक की अनूठी छटा बिखेरकर सर्वधर्म समभाव का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक अभिभूत हो गये। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ बच्चों में निहित क्षमताओं को विकसित करने एवं आध्यात्मिक, सामाजिक तथा भौतिक ज्ञान से परिपूर्ण ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
इसी प्रकार, सी.एम.एस कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। छात्रों ने अपने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सर्वांगीण विकास की शिक्षा पद्धति का भरपूर प्रदर्शन करते हुए जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा एवं उत्कृष्टता की अनूठी झलक दिखाई। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने इस अवसर पर कहा कि
सी.एम.एस. एक अलग तरह का स्कूल है जो बच्चों को अन्दर से मजबूत और बाहर से आकर्षक बनाता है जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना बहादुरी से कर सकें। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग हेतु अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know