उतरौला बलरामपुर- नगर सहित आस पास के सभी ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी अकीदत और श्रद्धा के साथ जुम्मा अलविदा की नमाज अदा की गई।आज मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों का हुजूम उमड़ने लगा, जहां बच्चे, युवा और बुजुर्ग पारम्परिक वेश भूषा में नजर आए। सभी ने सामुहिक रूप से विशेष रूप से नमाज अदा की और अपने मुल्क हिन्दुस्तान के लिए अमन-शांति और खुश हाली के लिए दुआ मांगी। नगर में स्थित सुन्नी जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद,रजा मस्जिद, चांद मस्जिद अली हसन मस्जिद सहित कई बड़े-छोटे मस्जिदों में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की। नमाज के दौरान मस्जिदों की कमेटियों के द्वारा विशेष व्यवस्थाएं भी की गई थीं, जिसमेंसाफ-सफाई और वजू की समुचित व्यवस्था की गई थी। अलविदा जुम्मा की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। और भाई चारे व सद्भाव का सन्देश भी दिया।नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त सुरक्षाप्रबन्ध किए गए थे। नगर के प्रमुख मस्जिदों के आस पास पुलिस बल की तैनाती की गई थीसुरक्षा व्यवस्था की कमान थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अव धेश कुमार राज ने स्वयं संभाली। पुलिस जवानों की तैनाती केसाथ-साथ नगर में फ्लैग मार्च भी किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।नगर के प्रमुख चौराहों और संवेदन शील इलाकों में पुलिस लगातार गश्त करती रही। जुम्मा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते पूरे नगर में शांति पूर्ण माहौल बना रहा। उतरौला के अला वा रेहरा बाजार, गैड़ास बुजुर्ग, श्रीदत्तगंज, महुवा बाजार सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मा अलविदा की नमाज अदा की। मस्जिदों में विशेष इंतजाम किए गए थे, और नमाज के बाद जरूरत मंदों को दान-दक्षिणा भी दी गई।
अलविदा जुम्मा के इस खास मौके पर पूरे नगर और आस पास के इलाकों में उत्सवी का माहौल बना रहा। नमा जियों ने शांति, सौहार्द और भाई चारे का सन्देश देता है और रम जान के अन्तिम जुमे को विशेष इबादत के साथ विदाई भी दी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know