बलरामपुर- मा. मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाव से संबंधित वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन दिनांक 2 मार्च 2025 को सूचना विज्ञान केंद्र, विकास भवन बलरामपुर में किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, एस पी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, ए आर टी ओ, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी इस कॉन्फेंसिंग में उपस्थित रहे, मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वीडियो कन्फेंसिंग के जरिये सड़क दुर्घटना से सम्बंधित सभी दिशा निर्देश दिए और अधिकारियों को कहा कि दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाना अनिवार्य करे और पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट अनिवार्य करने साथ ही कड़े दिशा निर्देश के साथ चालान के लिए निर्देशित किया। ट्रैफिक के नियमों को लोगो तक पहुंचने के लिए जनपद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ अमित गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतिनिधि डॉ चंदन पांडेय, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष जी,अन्य अधिकारीगण, एन आई सी टेक्निकल इंजीनियर ऐश्वर्यदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know