मुख्यमंत्री का जनपद गोण्डा भ्रमण
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत देवीपाटन
मण्डल के 1,423 युवाओं को 55 करोड़ रु0 का ऋण वितरित
ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत 200 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गयीं
डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम
से नये युवा उद्यमियों के आर्थिक स्वावलम्बन में सहभागी बन पा रही : मुख्यमंत्री
31 मार्च, 2025 तक इस योजना के
अन्तर्गत 01 लाख नये युवा उद्यमी बनाने का लक्ष्य
आगामी 25 से 27 मार्च तक हर जनपद में 03 दिवसीय मेला आयोजित होगा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में आवेदन करने वाले
युवाओं को इस मेले में भी ऋण वितरित किए जाएंगे
युवा जिस कार्य के लिए लोन लेना चाहते, उसकी ट्रेनिंग अवश्य लें
राज्य सरकार द्वारा गोण्डा व बहराइच का बाईपास
स्वीकृत, आज गोण्डा सुन्दर शहर बनने की ओर अग्रसर
प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों
के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही, किसी
भी दशा में भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
लखनऊ : 20 मार्च, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की ताकत को उसके युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और उसके अनुशासन से आंका जा सकता है। जहां युवा ऊर्जा के लिए अवसर होंगे, वहां पर कोई ताकत उस राज्य या देश का बाल बांका नहीं कर सकती है। हमारा युवा ऊर्जा से भरपूर है, उसे अवसर मिलने चाहिए और सरकार उनका सम्बल बन रही है। युवा ऊर्जा अपना रास्ता स्वयं तय कर लेती है, इस रास्ते को तय करने के अभियान में आपका सम्बल बनने के लिए डबल इंजन सरकार आपके बीच आई है। डबल इंजन सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से नये युवा उद्यमियों के आर्थिक स्वावलम्बन में सहभागी बन पा रही है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गोण्डा में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में देवीपाटन मण्डल के 1423 युवाओं को 55 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। साथ ही, ओ0डी0ओ0पी0 योजना के तहत 200 लाभार्थियों को टूलकिट भी वितरित की गयीं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 25, 26 व 27 मार्च को 03 दिवसीय मेला हर जनपद में आयोजित होने वाला है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में आवेदन करने वाले युवाओं को इस मेले में भी ऋण वितरित किए जाएंगे। इससे उद्यमिता व रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी व रोजगार के लिए युवाओं को प्रदेश के बाहर भटकना नहीं पड़ेगा। युवाओं को उनके जनपद में ही काम मिलेगा। हमारा युवा अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करके आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में आगे बढ़ेगा और अपने जनपद व प्रदेश को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश को देश के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। विगत 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के कर-कमलों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत की गयी। 31 मार्च, 2025 तक इस योजना के अन्तर्गत 01 लाख नये युवा उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में अब तक 03 लाख से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। 32,700 से अधिक युवाओं के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं। शेष पात्र युवाओं को ऋण वितरित किए जाएंगे। आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है। युवा जिस कार्य के लिए लोन लेना चाहते हैं, उसकी ट्रेनिंग अवश्य लें। युवाओं द्वारा लिए गए ऋण का मूलधन वापस करने पर 10 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा प्राप्त होगी। डबल इंजन सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बहुत से युवा अपना स्वयं का स्टार्टअप, व्यवसाय करना चाहते हैं। उनके लिए नए अवसर प्राप्त हों, इसके लिए प्रदेश सरकार ने ओ0डी0ओ0पी0 योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना जैसी विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। जो देश अपने हस्तशिल्पियों, कारीगरां, युवाओं, अन्नदाता किसानों को सम्मान देता है, वही समृद्धि के शिखर पर पहुंचता है। आज उत्तर प्रदेश तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में अपने आपको स्थापित कर रहा है। उत्तर प्रदेश पहले बीमारू राज्य माना जाता था और युवाओं के सामने पहचान का संकट था। आज वही उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक खाद्यान्न, गन्ना, एथेनॉल उत्पादन करने वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक युवा ऊर्जा वाला राज्य भी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्य की कमी नहीं है, कार्य करने की इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। रेडीमेड गारमेण्ट, दुग्ध व्यवसाय, फल-सब्जी उत्पादन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सम्भावनाएं हैं। तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग के माध्यम से विभिन्न परम्परागत उद्यमों को आगे बढ़ाया जा सकता है। सरकार कॉमन सर्विस सेण्टर की सुविधा भी प्रदान कर रही है। इन सभी को आगे बढ़ाकर हम नए रोजगार का सृजन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक एम0एस0एम0ई0 इकाइयों वाला राज्य है। राज्य सरकार द्वारा हर पंजीकृत इकाई को 05 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवा उद्यमी धैर्य के साथ अपने निवेश को आगे बढ़ाएं। प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है। किसी भी दशा में भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती के साथ लड़ने की आवश्यकता है। यह तभी हो सकता है जब समाज, सरकार के साथ खड़ा होकर लड़ने के जज्बे के साथ तैयार हो। आपका विकास आपके लिए है, आने वाली पीढ़ी के लिए है, उसका कोई विकल्प नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गोण्डा के पास आज नए अवसर आए हैं। राज्य सरकार ने गोण्डा व बहराइच के बाईपास को स्वीकृत कर दिया है। इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज निर्मित कराए गए हैं। यहां की कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया है। विकास कार्यों को बिना भेदभाव गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला सहित समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
‘मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’ के माध्यम से हर जनपद की हर विधानसभा क्षेत्र में किसी एक पर्यटन स्थल के सुंदरीकरण के कार्य को आगे बढ़ाया गया है। महाकुम्भ के माध्यम से आस्था की ताकत को लोगों ने महसूस किया है। हमें भी स्थानीय स्तर पर उसे आगे बढ़ाने की तैयारी करनी चाहिए। जनप्रतिनिधिगण इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। पहले चरण में एक-एक स्थलों का सुंदरीकरण कराया गया है। कुछ नए स्थानों के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। गोण्डा के जनप्रतिनिधियों ने अच्छा कार्य किया है। आज गोण्डा सुन्दर शहर बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में होली का त्योहार शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। प्रदेश सरकार ने होली के ठीक पहले युवाओं के लिए 60,244 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परिणाम घोषित किया। इस भर्ती परिणाम में 12,000 से अधिक महिलाएं सफल हुई हैं। वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस बल में मात्र 10,000 महिला कार्मिक कार्य कर रही थीं। प्रदेश सरकार ने तय किया कि पुलिस भर्ती में कम से कम 20 प्रतिशत महिलाओं को स्थान दिया जाएगा। इस पुलिस भर्ती से पहले राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 01 लाख 56 हजार कार्मिकों की भर्ती सफलतापूर्वक सम्पन्न की गयी, जिसके माध्यम से 25,000 महिला कार्मिकों की नियुक्ति की गयी। प्रदेश सरकार अब तक साढ़े सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान कर चुकी है। आज उत्तर प्रदेश रोजगार सृजन, उद्यमिता को बढ़ावा देने और सरकारी नौकरियों में सबसे आगे है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सदी के सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज महाकुम्भ से देश व दुनिया के लोग जुड़े। मानवता के इस समागम ने नए भारत की ताकत का एहसास कराया। महाकुम्भ के माध्यम से भारत के सामर्थ्य को दुनिया के सामने रखा गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में महाकुम्भ ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की एक नई आधारशिला को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। महाकुम्भ ने यह साबित किया कि विरासत को विकास के साथ जोड़ने पर अच्छे परिणाम आते हैं। आस्था का सम्मान होगा, तो वह आजीविका का आधार भी बनेगी। संस्कृति को यदि हम सुरक्षा प्रदान करेंगे, तो वह हमारी समृद्धि का आधार बन सकती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ के कारण उत्तर प्रदेश में आस्था और आजीविका तथा संस्कृति और समृद्धि के 05 नये कॉरिडोर बने हैं। प्रयागराज से माँ विंध्यवासिनी धाम और श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, प्रयागराज से अयोध्या होते हुए देवीपाटन-गोरखपुर कॉरिडोर, प्रयागराज से महर्षि वाल्मीकि साधना भूमि व संत तुलसीदास जी की जन्मभूमि और चित्रकूट को जोड़ने वाला कॉरिडोर, प्रयागराज से श्रृंग्वेरपुर होते हुए लखनऊ और नैमिषारण्य कॉरिडोर, प्रयागराज से आगरा-मथुरा-वृंदावन-बरसाना-गोकु
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know