उतरौला बलरामपुर - आर वी एस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर राधे श्याम वर्मा के आवास पर श्री भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है पहले ही दिन कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से होते हुए पूरे नगर का भ्रमण करते हुए दुःख हरण नाथ मन्दिर के पोखरे से जल भरकर वापस शोभा यात्रा की अगुवाई महन्त मिथलेश नाथ योगी व कथा वाचक सन्त सर्वेश महराज ने किया। महन्त मिथलेश नाथ योगी ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सनातन धर्म संस्कृति को बल मिलता है। साथ ही युवाओं को अपने धर्म के पौराणिक महत्व व जीवन में धर्म की उपयोगिता का पता चलता है।आयोजक राधे श्याम वर्मा ने बता या कि प्रथम दिवस पर कलश यात्रा व भागवत महात्म्य शनिवार को कुन्ती स्तुति परीक्षित जन्म, कपिल उपदेश कार्य क्रम होगा, और रविवार को श्री ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र का प्रवचन किया जायेगा। और सोमवार को वामन अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयो जन किया जाएगा।
मंगलवार को माखन चोरी लीला.गोवर्धन का पूजन एवं छप्पन भोग किया जायेगा। बुधवार महा रास लीला,कंस वध का कार्यक्रम होगा। गुरुवार को श्री सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष श्री कृष्ण-रुक्मिणी मंगल- विवाह का वर्णन कथा वाचक सन्त सर्वेश जी महाराज के द्वारा किया जायेगा। इसके बाद 28 मार्च को दिन शुक्रवार को पूर्णाहुति विशाल भण्डारा का आयोजित किया जायेगा है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रति निधि अनूप चन्द गुप्त गैंड़ास बुजुर्ग के ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी गन्ना चेयरमैन तोताराम वर्मा, भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा, शान्ति वर्मा, डाक्टर घनश्याम वर्मा, डाक्टर ज्योति वर्मा, रविन्द्र कूमार गुप्त दीपक चौधरी, महेश कुमार वर्मा, मनोज सिंह, दीपक कुमार, हर्षित जयसवाल, सहित भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know