उतरौला बलरामपुर - बार एसोसिएशन उतरौला ने बुधवार को होली रंगो त्सव के पर्व का आयोजन दीवानी व तहसील परिसर में किया गया। न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ता ओं ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। सिविल जज जूनियर डिविजन योगेश कुमार चौधरी ने कहा कि होली का पर्व आपसी गिले शिकवे भुलाकर समाज में एक दूसरे के प्रति भाई चारे व प्रेम का त्यौहार है। अपर सिवि ल जज सिद्धान्त सोलं की ने कहा कि होली का त्यौहार केवल रंगों का पर्व नहीं है बल्कि आपसी रिश्तों को भी मजबूत करने व समाज में सौहार्द फैलाने का सन्देश देता है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वैभव चतुर्वेदी अजय विमल, महेंन्द्र प्रताप पांडेय,आर के पांडेय, दुगेशचतुर्वेदी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रहलाद यादव, अमित श्रीवास्तव, सुमित कुमार, अखिल कुमार, आशीष कुमार कसौधन, राजमणि, शिवशंकर वर्मा, सहित दर्जनों अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know