बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के सारथी हॉल में उत्तर प्रदेश सम्भागीय परिवहन कर्मचारी संघ शाखा बागपत का द्धिवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न हुआ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा बागपत के जिलाध्यक्ष व निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार ने संघ के सदस्यों से आपसी विचार-विमर्श कर निर्वाचन की घोषणा की। प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी पदों पर एक-एक निर्वाचन आवेदन प्राप्त होने से सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में सेवानिवृत्त चरणजीत को संरक्षक, प्रधान सहायक संजीव कुमार को अध्यक्ष, प्रधान सहायक सतेन्द्र कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ सहायक दिलीप कुमार को मंत्री-सचिव, वरिष्ठ सहायक किशोर कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रधान सहायक राजेन्द्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन के उपरान्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बागपत राघवेन्द्र सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनन्दन किया और निर्वाचित सदस्यों को अपने कार्यालय कक्ष में शपथ दिलायी। निर्वाचित नवनियुक्त अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सम्भागीय परिवहन कर्मचारी संघ शाखा बागपत ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पालन करेंगें और सभी को साथ लेकर चलेंगें। अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित जनपद बागपत की जानी-मानी हस्तियों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
संजीव कुमार बने उत्तर प्रदेश सम्भागीय परिवहन कर्मचारी संघ बागपत के अध्यक्ष
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know