सपा नेता मसूद खां ने गरीबों में होली पर बांटे उपहार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली से पूर्व आवास विकास स्थित अपने आवास के बाहर होली उपहार वितरण समारोह का आयोजन कर सैंकड़ों गरीब दलित परिवार के बच्चों, महिलाओं,को कपड़े मिठाई,व अन्य उपहार वितरित किया
मसूद खां ने होली के त्यौहार पर सब को बधाई दी और कहा कि समाजसेवा गंगा जमुनी तहजीब,मुझे विरासत में मिली है
जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अरशद हुसैन ने होली की बधाई देते हुए शांति और सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील की
उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए विदित हो मसूद आलम खान सभी हिंदू मुस्लिम के त्योहारों अन्य आयोजनों पर भागीदारी निभाते रहे हैं
कार्यक्रम में जियाउर्रहमान खान,युवा नेता सुफियान खान राजेश मौर्य कृष्ण चंद्र पांडेय इमरान मंसूरी आसिफ लारी, खुर्शीद अजहरी प्रदीप यादव लालचंद गौतम संजू खान नियाजी, अब्दुल्ला सभासद, मतीन सिद्दीकी, मंजर खान ,नान बच्चा मिश्र लंबरदार, शुकरान खान,फरमान खान सभासद, अताउल्लाह सिद्दीकी, शरिक खान मैनेजर,अनिल चौधरी, अंकित गौतम आदि उपस्थित रहे
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know