मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या में लधानी ग्रुप के अन्तर्गत
अमृत बॉटलर्स प्रा0लि0 के बॉटलिंग प्लाण्ट का शुभारम्भ किया
यह प्लाण्ट रोजगार सृजन में मददगार साबित होगा : मुख्यमंत्री
यह बॉटलिंग प्लाण्ट व्यवसाय तथा एक्सपोर्ट
को बढ़ाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने
अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बनाया
15 मेगावॉट के सोलर पैनल लगाकर बॉटलिंग प्लाण्ट को
सोलर एनर्जी से जोड़ने की अच्छी शुरुआत की गयी
देश और दुनिया के श्रद्धालु अयोध्या को देखने के लिए उत्सुक
अयोध्या में यात्रियों और श्रद्धालुओं के भारी फुटफॉल के दृष्टिगत
लधानी ग्रुप होटल की कार्यवाही को शीघ्र ही आगे बढ़ाए
लखनऊ : 21 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अयोध्या में लधानी ग्रुप के अन्तर्गत अमृत बॉटलर्स प्रा0लि0 के बॉटलिंग प्लाण्ट का शुभारम्भ किया। उन्होंने बॉटलिंग प्लाण्ट का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री जी को बॉटलिंग प्लाण्ट की कार्यक्षमता और उसकी प्रक्रिया से सम्बन्धित आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री जी ने बॉटलिंग प्लाण्ट के प्रांगण में पौधरोपण किया और वहां स्थित मन्दिर में पूजा-अर्चना भी की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालु अयोध्या को देखने के लिए उत्सुक हैं। आज यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। यह केवल आस्था ही नहीं, बल्कि आजीविका और विरासत का आधार भी बन रही है। संस्कृति का यह संवर्धन हमारी समृद्धि का आधार बन रहा है। प्रयागराज महाकुम्भ ने भी इसकी एक झलक हमें दिखायी है। इस सामर्थ्य को हमें और अधिक सुविधाओं से युक्त करके नए-नए रोजगार के सृजन की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या में अमृत बॉटलर्स प्रा0लि0 को बॉटलिंग प्लाण्ट के निवेश के लिए बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 1983 में एक छोटे से कोल्ड स्टोरेज से इसकी शुरुआत हुई थी, आज यह एक अत्याधुनिक बॉटलिंग प्लाण्ट के रूप में उत्तर भारत को शीतल पेय उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण केन्द्र बन चुका है। विकास की यात्रा इसी प्रकार आगे बढ़ती है। वर्ष 1983 में जब यह कार्य आगे बढ़ा होगा, उस समय यह नहीं सोचा गया होगा कि अयोध्या में कभी इण्टरनेशनल एयरपोर्ट होगा। अयोध्या में यह बॉटलिंग प्लाण्ट महर्षि वाल्मीकि इण्टरनेशनल एयरपोर्ट के निकट स्थापित है। आज अयोध्या चारों तरफ से 4-लेन कनेक्टिविटी से जुड़ी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या में वायु एवं सड़क मार्ग की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। हम इनलैण्ड वॉटरवेज अथॉरिटी का गठन कर चुके हैं। हमारा प्रयास है कि अयोध्या में सरयू नदी से बलिया होते हुए हल्दिया तक वॉटरवेज की शुरुआत भी करें। यह बॉटलिंग प्लाण्ट व्यवसाय तथा एक्सपोर्ट को बढ़ाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष उन्हें लधानी समूह के ही जनपद अमेठी स्थित बेवरेजेज़ और बॉटलिंग प्लाण्ट का शुभारम्भ करने का अवसर मिला था। यह अमेठी में एक बहुत बड़ा निवेश था, जिससे हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। आज उन्हें अयोध्या में भी इस निवेश के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या को सूर्यवंश की राजधानी माना जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार ने अयोध्या को देश की पहली सोलर सिटी बनाया है। प्लाण्ट में भी ग्रीन एनर्जी के लिए 15 मेगावॉट के सोलर पैनल लगा कर, पूरे बॉटलिंग प्लाण्ट को सोलर एनर्जी से जोड़ने की अच्छी शुरुआत की गयी है। ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में किए गए प्रयास से कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम करने में मदद मिलती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस बॉटलिंग प्लाण्ट की सेवाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखण्ड राज्य को प्राप्त होंगी। यह प्लाण्ट यहां पर रोजगार के सृजन की दिशा में भी मददगार साबित होगा। राज्य सरकार के साथ इस ग्रुप द्वारा किए गए एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत दिये जाने वाले इन्सेण्टिव समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या में यात्रियों और श्रद्धालुओं के भारी फुटफॉल के दृष्टिगत लधानी ग्रुप से शीघ्र ही होटल की कार्यवाही को भी आगे बढ़ाए जाने का आह्वान किया। लोगों को सुविधाएं चाहिए और इसके लिए अयोध्या में होटल आज की आवश्यकता है। लधानी परिवार ने गत वर्ष मेरे आग्रह पर अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वॉटर कूलर और वॉटर ए0टी0एम0 के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की थी और जनसुविधाओं को बढ़ाने में अपना योगदान दिया था। अयोध्या में जो भीड़ है, वह दर्शाती है कि सुविधा दी जाए, तो श्रद्धालु आएंगे। अयोध्या में होटल बनाने की प्रक्रिया के साथ-साथ लधानी ग्रुप गोरखपुर में अपने प्रस्तावित निवेश को शीघ्र आगे बढ़ाए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, एम0एस0एम0ई0 मंत्री श्री राकेश सचान, अमृत बॉटलर्स प्रा0लि0 के चेयरमैन श्री एस0एन0 लधानी सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know