बलरामपुर- सरस्वती शिशु-विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रमनापार्क बलरामपुर परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की टॉपर सिद्धि प्रजापति को विद्यालय की अध्यक्षता डॉक्टर कौशल्या गुप्ता ने चांदी का मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने पदाधिकारीगण के लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। 
जनपद बलरामपुर मे सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज रमनापार्क बलरामपुर में परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा शरद सिंह प्रबन्धक निदान हास्पिटल, कार्यक्रम अध्यक्ष उमंग सिहं, विद्यालय की अध्यक्षा डा कौशल्या गुप्ता, प्रबन्धक डा सतीश सिंह, उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह, विशिष्ट अतिथि मे विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल, पूर्व छात्र परिषद उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, पूर्व कार्यालय प्रमुख व अभिभावक राधेश्याम गुप्ता, धर्मेंद्र सहित कई अभिभावकगण मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने पदाधिकारीगण के सभी लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व आये हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने छात्रो के नामों की घोषणा किया इससे पूर्व परीक्षा प्रमुख ने विद्यालय के छात्रों के परीक्षाफल की घोषणा की उन्होने बताया कि विद्यालय में कुल पंजीकृत 450 के सापेक्ष 444 छात्र उत्तीर्ण हुए जिसमे से 125 छात्रों ने ससम्मान,185 छात्र प्रथम,127 छात्रो ने द्वितीय एवं 07 छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया,गत सत्र 2023 24 मे कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की टॉपर सिद्धि प्रजापति को विद्यालय की अध्यक्षता डॉक्टर कौशल्या गुप्ता ने चांदी का मेडल पहनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम की कड़ी में विद्यालय छात्राओं ने दुर्गावतरण पर भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को भक्तीमय कर दिया मुख्य अतिथि डा.शरद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करे उन्होने कहा कि जिन छात्रो ने कम अंक हासिल किया है वह और मेहनत करके अपना स्थान बना सकते है जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व उपाध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद ने कहा कि बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं जिन बच्चों का किसी के कारण स्थान नहीं आया है वह निराश ना हो ऐसे बच्चे अगली कक्षा में मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर माता-पिता का नाम रोशन करें,इसी क्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष उमंग सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के सभी आचार्यो के धन्यवाद देते हुए कहा कि यह परीक्षाफल वास्तव में आचार्य का है जिन्होने वर्ष भी अथक परिश्रम किया है और उसका परिणाम आज छात्राओं को मिल रहा है उन्होने कहा कि यह विद्यालय पूर्णतः संस्कार युक्त है जिसकी शिक्षा पर कोई भी प्रश्न चिन्ह नही हो सकता उन्होने कहा कि मेरा उन छात्रो से कहना है कि वह निरन्तर प्रयास करते रहे जिससे उनका स्थान भविष्य में भी प्रथम रहे कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मदन मोहन त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया,डॉ सतीश सिंह ने कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे उन्होंने कहा कि इन बच्चों में से कोई आईएएस,आईपीएस बनेगा तो कोई अन्य उच्च पदों पर पहुंचकर जनपद बलरामपुर का नाम रोशन करेगा,इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्यगण व कर्मचारीगण एवं छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने