मुख्यमंत्री ने गोण्डा में देवीपाटन मण्डल के विकास कार्यां एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए : मुख्यमंत्री
सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जाए, सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा, माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर सहित मण्डल में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए
खनन, वन तथा भू-माफिया पर कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर रोक लगायी जाए
मण्डल के आकांक्षात्मक ब्लॉकों के विकास कार्यों में तेजी लायी जाए
राजस्व विभाग के अन्तर्गत आने वाली जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए
राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25 से 27 मार्च तक सभी जनपद मुख्यालय पर लगने वाले मेले में केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व विकास योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अधिक से अधिक युवाओं को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाए
लखनऊ : 20 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोण्डा में देवीपाटन मण्डल के विकास कार्यां एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में जनपद बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती के जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा, माँ पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर सहित मण्डल में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं की जिम्मेदारी तय की जाए। सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राजस्व विभाग के अन्तर्गत आने वाली जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। राजस्व वादों के निस्तारण में शिथिलता न बरती जाए। प्रत्येक राजस्व वाद का निस्तारण समय से हो। लम्बित वादों का निस्तारण स्पेशल कोर्ट के माध्यम से किया जाए। कार्यां में लापरवाही बरतने वाले नायब तहसीलदार, तहसीलदार व उप जिलाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। सभी वनटांगिया गांव में निरन्तर विकास कार्य कराए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 25 से 27 मार्च तक सभी जनपद मुख्यालय पर लगने वाले मेले में केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व विकास योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मेले में प्रत्येक विभाग के स्टॉल के माध्यम से जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ दिए जाएं। मेले में लोक कलाओं व लोक विधाओं का प्रदर्शन भी किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अधिक से अधिक युवाओं को ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रोड कटिंग की समस्या का तत्काल समाधान कराया जाए। तटबन्धों पर निर्माण कार्य समय से कराया जाए, जिससे बाढ़ के समय कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो। आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी बिल प्रस्तुत करने वाले प्राइवेट अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मण्डल के सभी जनपदों में सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जाए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। खनन, वन तथा भू-माफिया पर कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों पर रोक लगायी जाए। सभी जनपदों के आर0टी0ओ0 कार्यालय में दलालों पर पूर्ण रूप से लगाम लगायी जाए। तहसील व थाने पर प्रत्येक नागरिक की समस्या को गम्भीरता से सुना जाये एवं आवश्यक कार्यवाही की जाए, जिससे सभी को न्याय मिल सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मण्डल के सभी जनपदों की सड़कों की मरम्मत की जाए। जर्जर व झूलते बिजली के तारों को बदला जाए। पेयजल व सीवर एवं शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त किया जाए। अवैध स्टैण्ड हटाए जाएं। ई-रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए। पशु तस्करी, शराब तस्करी व अन्य गैर-कानूनी कार्य बिल्कुल नहीं होने चाहिए। मण्डल में कहीं भी जहरीली व मिलावटी शराब कतई नहीं बिकने पाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मण्डल के आकांक्षात्मक ब्लॉकों को विकसित करने के लिए विकास कार्यों में तेजी लायी जाए। सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य का नाम बदलकर सुहेल देव वन्यजीव अभ्यारण्य रखा जाए। सभी जनपदों के डी0आई0ओ0एस0 व बी0एस0ए0 स्कूली शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करें। स्कूल से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को दिलवाएं।
--------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know