रमजान का दूसरा अशरा पूर्ण,मस्जिदों में हुई तरावीह


करनैलगंज,गोंडा (साजिद सिद्दीकी)। शुक्रवार को माहे-ए-रमजान का दूसरा अशरा पूरा हो गया। मगरिब तक बीस रोजे पूरे होने पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने तरावीह की नमाज अदा की और अल्लाह से अपने गुनाहों की तौबा की। करनैलगंज कस्बे के मोहल्ला भैरोनाथ पुरवा स्थित गौसिया मस्जिद में तरावीह में क़ुराने पाक मुकम्मल होने पर जश्ने क़ुरान का आयोजन हुआ। जिसकी शुरुआत मो शाकिर (गुड्डू), डॉक्टर परवेज़ आलम, साजिद सिद्दीकी ने कुरान सुनाने वाले हाफिज मो० जुबेर रजा साहब पर फूलों की माला डालकर की। इस मौके पर मस्जिद के इमाम हाफिज हिसामुद्दीन, कलाम राईनी, अशफाक राईनी, इकबाल राईनी, मोहम्मद जुनैद सर्राफ, मोहम्मद शाकिर (गुड्डू), फखरुद्दीन, मोहम्मद लारेब, मोहम्मद कैफ अंसारी, मोहम्मद रुस्तम व तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने