उतरौला बलरामपुर - मौसम का मिजाज बदलते ही गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ ही मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। मार्च महीने में ही मच्छरों की भारी संख्या में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे आमजन लोग काफी परेशान हैं। मच्छरों के काटने से होने वाली संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है। मोहल्ला सुभाष नगर के निवासी मोहम्मद सलमान खां, मोहम्मद सलीमअंसारी, मोहम्मद इरफान अंसारी, मनोज कुमार कश्यप, मोहम्मद शमी अंसारी, हबीबुल्ला शाह, फजलुर्रहमान शाह, मोहम्मद करीम शाह आदी नगरवासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था बेपटरी पर होने से, व फागिंग न कराए जाने और अधिकारियों की उदासीनता के कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नालियों और जल भराव वाले स्थानों की नियमित साफ सफाई न होने से मच्छरों को पनपने के लिएbअनुकूल वातावरण मिल रहा है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया है, कि नालियों के पास घास फूस व कूड़ा करकट वाले स्थान पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। नगर वासियों का कहना है कि शाम से ही मच्छरों के कारण सोनामुश्किल हो गया है। बच्चों को भी मच्छरों के काटने से परेशानी हो रही है। डर इस बात का है कि मच्छरों के कारण डेंगू, मलेरिया जैसीबीमारियां फैल सकती हैं।प्रशासन को तुरन्त इस पर कार्य वाही करनी चाहिएऔर वहीँ पर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए सावधा नी बरतने की सलाह भी दी रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के प्रभारी डाक्टर चन्द्र प्रकाश सिंह ने लोगों से अपने घरों और आस पास के क्षेत्रों को साफ सफाई रखने, और जल भराव वाले स्थानों को हटाने और सोते समय मच्छर दानी का उपयोग करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने भी कहा है कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं।और मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिएआवश्यक कदम उठा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि नालियों और जल भराव वाले स्थानों की नियमित सफाई को सुनिश्चित करने के लिए कहा, नालियों और मार्ग पर जमा पानी में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव के साथ पूरे नगर क्षेत्र में फॉगिंग कराए जाने का आग्रह किया है। लोगों ने यह भी मांग की है कि बे पटरी हो चुकी सफाई व्यवस्था में लापर वाही करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।


        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने