बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ एन.सी.सी व खेल अनुभाग, स्पोर्ट्स अथोरिटी ऑफ इंडिया व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर मोटापा विरोधी संडेऑनसाइकिल अभियान में बीबीएयू की ओर से छात्र/ छात्राओं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया, जिसका विषय था मोटापे से लड़ो। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार के डॉ. मनसुख मांडविया और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के युवा मामले और खेल कल्याण राज्य मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव उपस्थित थे। पैरालंपिक खेलों के विजेता श्री सुहास लालिनाकेरे यतिराज भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे। विश्वविद्यालय के छात्र/ छात्राओं के साथ कार्यक्रम आयोजक डा. मनोज कुमार डडवाल , सहायक शारीरिक शिक्षा निदेशक, सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष और एसोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्ट डा . राज श्री, एन एस एस कोऑर्डिनेटर डा. पवन कुमार चौरसिया, आशीष कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know