गन्ने के साथ उर्द मूंग व लता वर्गीय सब्जी की खेती कर आय वृद्धि करें किसान: उप निदेशक कृषि


बहराइच/ ब्यूरो। जनपद के किसान भाइयों की आय वृद्धि किए जाने के दृष्टिगत जनपद भ्रमण पर आए मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा जनपद में गन्ना फसल के अत्यधिक आच्छादन को देखते हुए सुझाव दिया है कि वर्तमान में जनपद के किसानों द्वारा गन्ना फसल की बुवाई की जा रही है स गन्ना फसल के साथ-साथ लता वर्गीय खेती जैसे गन्ने के साथ उर्द, मूंग, भिंडी, परवल, कद्दू, खीरा, ककड़ी तथा हल्दी की खेती लाभप्रद रहेगी। कृषकों को जहां एक ओर गन्ने की फसल की बढ़वार होने तक इन फसलों की बुवाई कर एक अतिरिक्त फसल का लाभ मिलेगा वहीं दूसरी ओर गन्ना का अच्छा उत्पादन भी प्राप्त होगा।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के विकासखंड  मिहिपुरवा, बलहा, जरवल, तेजबापुर, महसी, पयागपुर व हुजूरपुर में अधिक क्षेत्र में गन्ना बोया जाता  है जिसमें से ब्लाक मिहींपुरवा के कई किसानों द्वारा सहफसली खेती गन्ने के साथ उर्द, हल्दी, धनिया, परवल व कुंदरु की खेती कर रहे हैं तथा अपने उत्पाद को जनपद के बाहरी जनपदों में बिक्री कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। 
श्री वर्मा ने जिले के अन्य ब्लाकों के किसानों का आहवान किया है कि गन्ना फसल के साथ साथ  उर्द, मूंग एवं लता वर्गीय फसलो की खेती कर एक अतिरिक्त फसल का लाभ प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि करें। उन्होंने बताया कि गर्मियों में उगाई जाने वाली सब्जी बाज़ार में उच्च मूल्य पर बिकती है। उन्होंने बताया कि गन्ना के  साथ-साथ उर्द मूंग तथा लता वर्गीय सब्जी की खेती करते हैं तो निश्चित रूप से किसान भाइयों की आय में वृद्धि होगी तथा उर्द एवं मूंग जैसी दलहनी फसलों से जड़ों में नाइट्रोजन बनाने वाले बैक्टीरिया राइजोबियम से भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार होगा। उप कृषि निदेशक ने कृषकों को सुझाव दिया है कि गन्ना फसल के साथ उर्द व मूंग के साथ लता वर्गीय सब्जी की खेती कर अपनी आय वृद्धि कर लाभान्वित हों।
                       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने