उतरौला बलरामपुर - श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर स्थित भाजपा कार्यालय कर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने आठ साल के कार्यकाल का लेखा- जोखा कार्य को प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की विस्तृत रूप से जान कारी दी।
राम प्रताप वर्मा ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रदेश और केन्द्र सरकार के द्वारा चलाए गए विकास योजनाओं का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव के साथ पहुंचाया गया। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विधायक ने बताया कि आठ वर्षों में मेरी पूरी टीम और क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद से कई महत्व पूर्ण कार्य किए गए हैं। इन कार्यों सेक्षेत्रवासियों की जीवन शैली में काफी सुधार हुआ है और विकास की गति तेज हुई है।आठ वर्षों के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग के द्वारा 606 किलो मीटर नई सड़कों का निर्माण कराया गया है और करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों का पुन र्निर्मा ण कराया गया। प्रतिवर्ष 76 किलो मीटर सड़कों का निर्माण व पुन र्निर्मा ण किया गया है। 22 करोड़ की लागत से 21 पुलों का निर्माण कराया गया, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों के आवागमन में आसानी हुई है।
उतरौला नगर सहित रेहरा बाजार के जर्जर तारों को बदलकर सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था स्थापित की गई। सौभाग्य योज ना के तहत ग्रामीणों का विद्युतीकरण कराया गया। रेहरा बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया गया है और इटई रामपुर के देवारी खेड़ा में आई टी आई कॉलेज का भी निर्माण किया गया।राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उतरौला में छात्रों के बैठने के लिए तीन कमरों का भी निर्माण किया गया।
जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल आपूर्ति योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है और पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युती करण योजना के तहत निर्धन परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिलवाया गया है। क्षेत्र की पात्र जनता को प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचा लय, किसान सम्मान निधि, निःशुल्क अनाज वितरण, और उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है ऐतिहा सिक दुःख हरण नाथ मन्दिर और पोखरे का जीर्णोद्धार किया गया है, वहीं पर सादुल्ला नगर के हनुमान गढ़ी मन्दिर का सुन्दरी करण प्रस्तावित किया गया।
*प्रस्तावित कार्यों की सूची* उतरौला से शक्ति पीठ देवी पाटन को जाने वाली मार्ग को सात मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव किया गया है।पीलीभीत-बस्ती मार्ग को दस मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया गया है। गुमड़ी घाट से रेहरा सादुल्ला नगर मार्ग का चौड़ी करण व सुन्दरी करण कराने का प्रस्ताव दिया गया है।
कैथोलिया सलेमपुर से होते हुए सिंगार जोत घाट तक मार्ग का चौड़ी करण का प्रस्ताव दिया गया है। महुआ बाजार और सुन्दर घाट पर नए बिजली घर बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है।
विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग से सादुल्लाह नगर तक सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है
अन्त में विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि इस आठ साल की अव धि में विकास की जो नींव रखी गई है, उसे सतत आगे बढ़ाने का प्रयास भी जारी रहेगा। मुख्य मंत्री की विशेष कृपा और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से क्षेत्र का विकास काफी हो रहा है। और भविष्य में भी मैं अपने क्षेत्रवासियों की सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा। और विकास की गति को भी बनाए रखूंगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know