बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा के अध्यक्षता में अटल भवन कार्यालय पर तैयारी बैठक की गई। बैठक में मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि मन की बात जिलेभर में रविवार को सुबह 1724 बूथों पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम जिला संयोजक बिंदु विश्वकर्मा एवं सहसंयोजक अमरनाथ शुक्ला को जिम्मेदारी सौंप गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 30 लोगों की टीम 22 मंडलों में लगाई गई है। कहाकि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख नगर पालिका नगर पंचायत सभासद सहित संगठन के सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर ली गई फोटो सरल ऐप एवं नमो ऐप पर डाउनलोड करेंगे। इस अवसर पर जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, डीपी सिंह, जयंत सिंह, रजनीश पांडे व संदीप उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर हर्ष सक्सेना

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने