औरैया // इंटरसिटी का रूट बदलने से नाराज व्यापारियों ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया है उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक 42 दिनों के लिए फफूंद स्टेशन से लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है लखनऊ व कानपुर के बीच गंगा पुल की मरम्मत के कारण रूट परिवर्तन किया गया है, ऐसे में दिबियापुर स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव बंद हो गया है इससे प्रतिदिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, व्यापारियों व नगर वासियों की परेशानियों को देखते हुए मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने फफूंद स्टेशन मास्टर कार्यालय पहुंचकर अधीक्षक अजय राय को सम्बंधित मांग का ज्ञापन सौंपा व्यापारियों के साथ उन्होंने दूसरी वैकल्पिक ट्रेन फफूंद स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के लिए चलाने की मांग भी उठाई, इस दौरान संजय पाल, रोहित कुमार, राजेश पोरवाल, अभिषेक शुक्ला, किशन कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know