सी.एम.एस. छात्रों को समाज का आदर्श नागरिक बना रहा है

-- कुँवर मानवेन्द्र  सिंह, चेयरमैन, उ.प्र. विधान परिषद्

लखनऊ, 26 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के विशाल सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि माननीय कुँवर मानवेन्द्र  सिंह, चेयरमैन, उ.प्र. विधान परिषद्, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कुँवर मानवेन्द्र सिंह ने सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति की प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. छात्रों को समाज का आदर्श नागरिक बना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही मनुष्य में मानवता का संचार करती है। जब छात्रों को चारित्रिक उत्कृष्टता व जीवन मूल्यों से भरपूर सर्वांगीण व उद्देश्यपूर्ण शिक्षा मिलेगी, तभी उनमें मनुष्यता का विकास संभव हो पायेगा।

इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने सी.एम.एस. की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ की चर्चा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम भावी पीढ़ी को उच्च चारित्रिक मूल्यों के साथ आदर्श विश्व नागरिक के रूप में ढालने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे आदर्श समाज की अवधारणा साकार हो सके। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्कूल में छात्रों को न केवल भौतिक ज्ञाान के साथ ही चरित्र निर्माण व जीवन मूल्यों की शिक्षा भी मिलनी चाहिए।

इस भव्य समारोह में न सिर्फ विद्यालय के छात्रों ने अपितु माताओं ने भी बड़े उत्साह से भागीदारी की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, लघु नाटिका, कव्वाली, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समारोह में वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप ने कहा कि अच्छी शिक्षा से अच्छे समाज का निर्माण होता है। घर एवं विद्यालय का सुसंस्कारित व शान्त वातावरण बालक को संतुलित व्यक्तित्व प्रदान कर जीवन की सही राह दिखा सकता है। प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए डा. गाँधी ने कहा कि शिक्षकों को छात्र-छात्राओं में सकारात्मक सोच जागृत करना चाहिए। यही सकारात्मक सोच इन्हें विपरीत परिस्थितियों से जूझने का बल प्रदान करती है। उन्होंने मेधावी छात्रों से अपील की कि अपनी कक्षा के अन्य साथियों को भी उच्च सफलता हेतु प्रेरित करें। इस भव्य समारोह में जहाँ एक ओर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने इस अवसर पर कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है। उन्होंने अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने