*तुम बिन अधूरे हैं हम*

तेरी यादों में हर रोज़ जलते रहे,
तेरी राहों में उम्मीदें पलते रहे।
दिल में बस एक ही है ग़म,
*दिकु, तुम बिन अधूरे हैं हम।*

चाँद भी खोया है, रातें भी है सूनी,
बिखरी हुई साँसों में ख्वाहिशें मैंने है बुनी।
हर धड़कन लगती है जैसे भरम,
*दिकु, तुम बिन अधूरे हैं हम।*

सावन की बूँदें तुझको बुलाएँ,
पंछियों की बोली तेरा ही नाम गुनगुनाएँ।
हर मौसम लगे अब अलम,
*दिकु, तुम बिन अधूरे हैं हम।*

गीतों में अब ना वो लय रही,
आँखों में भी ना कोई चमक रही।
बिन तेरे प्रेम का हर लफ्ज़ है कम,
*दिकु, सच में तुम बिन अधूरे हैं हम।*

*प्रेम का इंतज़ार अपनी दिकु के लिए*
प्रेम ठक्कर "दिकुप्रेमी"
9023864367
सूरत, गुजरात

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने