उतरौला बलरामपुर - समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी हसीब खान ने अपने निजी आवास पर लख नऊ के बालागंज में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के सबसे चर्चित अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इनके बाद दारुल उलूम गौसिया राजा जी पूरम लखनऊ मदरसे के तमाम पढ़ने वाले सभी छात्रों को ईद के कपड़े व ईदियांना देकर बच्चों को मुबारकबाद भी दिया। इफ्तार पार्टी में अलमास बालागंज के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों ने भी शिरक़त की, इसके साथ ही साथ लखनऊ में रहने वाले उतरौला विधान सभा क्षेत्र के तमाम लोगों ने भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इफ्तार पार्टी से पहले मदरसे के छात्रों व सभी रोजेदारों ने मिलकर मुल्क में अमन-चैन और फलिस्तीन के लिए खुशशी तौर पर दुआए भी मांगी गई। इफ्तार पार्टी के मौके पर अन वार खान, अल्ताफ काजी,जावेद खान, अरशद खान, गुफरान खान, इब्राहिम खान, आरज़ू, सैफ सिद्दीकी, मोईन खान, आजम खान, मन्नान मलिहा बादी,तारिफ अली, डाक्टर अशरफ़, साकिर कारी,शिबली मियां, इमरान खान सहित सैकड़ों लोगों ने इफ्तार पार्टी में शामिल रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने