बलरामपुर / शनिवार जनपद मुख्यालय के वलरामपुर मॉडर्न ई. कालेज बलरामपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। 
विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी व परीक्षा प्रभारी सुरेन्द्र नारायन त्रिवेदी ने प्रातः 10 बजे स्कूल के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया।
 उपस्थित बच्चों को परीक्षा परिणाम विद्यालय के प्रबंधक जितेन्द्र सिंह तोमर ने वितरित किया और बच्चों से कहा  कि आप सबको यह मेहनत जारी रखनी है ।
विद्यालय में कक्षा 6 में प्रथम स्थान प्राप्त अनन्त शुक्ला ,द्वितीय स्थान आंशिक  पाठक, कक्षा 7 में निहारिका सिंह प्रथम व शिवम तिवारी एवं करन वर्मा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे । कक्षा 8 में अवनि श्रीवास्तव प्रथम व काजल मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। 
कक्षा 9 में शिवम शुक्ला प्रथम व नैतिक श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रहे । 
वहीं कक्षा 11 में  कु० सृष्टि श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर व विवेक जायसवाल कक्षा में द्वितीय पर रहे। 
अपनी कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र/ छात्राओं को अंकपत्र  के साथ मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । 
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य  हेमंत कुमार तिवारी ने बताया कि इन मेंधावियों को आगामी वार्षिकोत्सव के दौरान प्रमाणपत्र, स्वर्णपदक व उपहार देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।
प्रधानाचार्य ने बच्चों से कहा कि  कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता । बच्चे कभी शार्टकट अपनाने में विश्वास न करें । 
कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें और माता पिता और विद्यालय का नाम आगे बढाये। हमारे विद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है  कड़ी मेहनत ,लगन और योजनाबद्ध कार्य योजना से पढ़ने वाले यहाँ से निकले बच्चे देश विदेश में सेवाएं दे रहे हैं।
यही से पढ़े तमाम बच्चे IAS, IPS, PCS डॉक्टर, इंजीनियर, CA बनकर  नाम रोशन कर रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालय के  डा शुचिता चौहान, वीपी पाण्डे, सुमन सिंह, अवनीन्द्र त्रिपाठी, पारसनाथ, अनिल मिश्रा, वी संघर्ष, शेष नरायन, मंजू मिश्रा, शिव पूजन , अर्चना श्रीवास्तव, जे. पी शुक्ला, राम करन मिश्रा, एसपी शुक्ला, अशोक कुमार शुक्ला,विजय लक्ष्मी तिवारी, शिवॉक पाण्डेय, शिव पूजन,अजीत श्रीवास्तव,सुधांशु आचार्य, किरन मिश्रा, सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाएँ व सैकड़ों आभिभावक उपस्थित रहे ।





उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने