जलालपुर, अम्बेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धौरूआ द्तीय के प्रधानाध्यापक अनिल यादव की सेवा मुक्त होने पर शनिवार को विद्यालय प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी उपस्थित शिक्षक साथियों ने अनिल यादव को माला पहनकर स्वागत किया। समारोह का संचालन प्रतीक तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि श्याम लाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रवीण मिश्रा ने उपस्थित सभी शिक्षक गणों महानुभावों को अपने शिक्षा जगत में ईमानदारी के साथ बच्चों को शिक्षित करने के लिए सभी को प्रेरित किया।नोडल शिक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता,राजाराम वर्मा, रूद्रमणि त्रिपाठी,प्रेमसागर अग्रहरि, मेंहदी रज़ा सहित आए हुए संभ्रांत लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। विद्यालय परिवार की ओर से सहायक अध्यापक कमलेश्वरी ,यश कुमार, शिक्षा मित्र सुनीता यादव,परम शीला, श्वेता मिश्रा, शशि, सुशीला मिश्रा एवं अखिलेश ने उपहार देते हुए सुखद जीवन की कामना की। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापक अनिल यादव के परिजनों के अलावा एस एम सी अध्यक्ष राम कुमार वर्मा,राम शबद,अवधेश, पंकज आदि लोग मौजूद रहे।
प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन
JEEVAN PRAKASH TIWARI
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know