उतरौला बलरामपुर -सोमवार की रात्रि में श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे व डुमरियागंज मार्ग पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन अयोध्या से पधारे कथा वाचक सर्वेश जी महाराज ने यहां पर मौजूद सभी भक्तों के सामने वामन अवतार तथा श्री कृष्ण जन्मो त्सव का वर्णन किया। जिसको सुनकर वहां पर मौजूद सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमने लगे। आर एस वी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने क्षेत्र के समाजसेवी और मानवता के हिमायती हैं। उनका हर कार्य लोगों की सेवा करने के लिए हर वक्त तात्पर्य रहता है। ईश्वर के प्रति आस्था प्रकट करने के उद्देश्य से उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का आयो जन कराया है,जो कि लगातार सात दिनों तक   चलता रहेगा है। सोम वार को चौथे दिन भी अयोध्या धाम से पधारे युवा सन्त कथा वाचक सर्वेश जी महाराज ने बताया कि भगवान विष्णु वामन अवतार में राजा बलि को जीवन के मर्म को समझाया, और कहा कि जीवन में कभी भी ईर्ष्या और किसी से बैर नहीं रखना चाहिए अहंकार नष्ट होने पर ही ईश्वर की प्राप्ति होती है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जन्म और उनकी लीलाओं का भी वर्णन करते हुए लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस कार्यक्रम के अन्त में कथा के आयोजक समाजसेवी राधेश्याम वर्मा ने कहा कि भग वान के इस कथा में लोगों को सीख लेनी चाहिए, और ईश्वर के कार्यों में उनकी सहाय ता करनी चाहिए। यही मानवता है। यही जीवन का उद्देश्य भी है।  उन्होंने आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कथा के आयोजन तक लोगों को कथा में शामिल होने की अपील की। कथा के दौरान  नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, महेश कुमार, राम प्रकाश  संजय कुमार ,ओम प्रकाश, मनोज कुमार, रूपेश गुप्ता, जिला प्रचारक जितेन्द्र कुमार  उतरौला थाना कोतवा ली के प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज,  गुरु प्रीत सिंह, शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव,संजय कुमार गुप्ता, रोहित राज गुप्ता, राकेश कुमार श्रीवास्तव, सीपी उपाध्याय, राज श्री वर्मा, फक्कड़ दास मन्दिर के महन्त अरुण कुमार दास सरोज, आलोक कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, जितेन्द्र , शिव कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, महेश, ओम प्रकाश, दीपक चौधरी, सुरेन्द्र श्रीवास्त व  राकेश कुमार श्रीवास्तव सैकड़ों की संख्या श्राद्धलु मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला उतरौला। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने