परीक्षा देने जा रहे छात्राओं की सड़क हादसा में हुई दर्दनाक मौत
धानी-फरेंदा हाईवे पर स्थित सिकंदराजीतपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह टायर फटने से बोलेरो गाड़ी कई बार लुढ़कते हुए पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन छात्राओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई है।

चालक भी गंभीर रूप से घायल है। छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा देने सेंटर पर जा रही थीं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास होकर अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिए है।

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग, करमहा गांव की छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा देने बोलेरो से महेश राम अशोक कुमार कन्या इंटर कॉलेज धानी बाजार केंद्र पर सुबह की पाली में आ रही थी। सिंदरजीतपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे बोलेरो का पहिया फट गया।

जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर कई बार लुढ़कते हुए दूर जाकर पलट गई। इस घटना में चांदनी पटेल, गायत्री गौड़, प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य छात्राएं घायल हो गई। घायलों को धानी सीएचसी भेजा गया जहां से घायल छात्राओं में छह की हालत गंभीर देख उन्हें सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने