अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है

सुश्री मनीषा सिंह, पी.पी.एस., एडीशनल डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ

लखनऊ, 22 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सुश्री मनीषा सिंह, पी.पी.एस., एडीशनल डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री मनीषा सिंह, पी.पी.एस., ने कहा कि अच्छे समाज की आधारशिला स्कूल में ही रखी जाती है, जहाँ भावी पीढ़ी को चारित्रिक व नैतिक गुणों के विकास के साथ ही अपनी क्षमता व प्रतिभा के विस्तार का भरपूर अवसर उपलब्ध होता है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन के लिए बड़े लक्ष्य बनाएं एवं उसी के अनुसार अपनी सोच को भी विस्तृत बनाएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को चारित्रिक उत्कृष्टता के साथ ‘टोटल क्वालिटी पर्सन’ बनाने को तत्पर है, जिससे कि वे आगे चलकर समाज के विकास में योगदान दे सकें।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत की ऐसी अनुपम छटा बिखेरी कि अभिभावक अभिभूत हो गये। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त, छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक शिक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस सुश्री ख्याति लांबा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा भी आज ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री पी. के. क्षत्रिय, एडीशनल डायरेक्टर जनरल, आर.डी.एस.ओ., ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। इस भव्य समारोह में वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री ज्योत्सना अतुल ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को व्यापक तथा समाजोपयोगी ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

सी.एम.एस. इन्दिरा नगर प्रथम कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने कहा कि शिक्षा का तात्पर्य मात्र किताबी ज्ञान प्रदान करना ही नहीं है अपितु भावी पीढ़ी को ऐसे विचार प्रदान करने की आवश्यकता है कि वे मानवता के उत्थान व विकास में अपनी रचनात्मक ऊर्जा का सदुपयोग कर सकें। इस अवसर पर सी.एम.एस. इन्दिरा नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री कनिका कपूर ने अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। छात्रों ने सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व मानवता की सेवा एवं सभी चीजों में उत्कृष्टता विषय पर सारगर्भित विचार प्रकट कर विद्यालय में प्रदान की जा रही अनूठी शिक्षा पद्धति से अभिभावकों को अवगत कराया। प्रधानाचार्या सुश्री संविदा अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि अभिभावका जिस विश्वास के साथ अपने बच्चों को सी.एम.एस. में भेजते हैं, उस पर हम सौ प्रतिशत खरे उतरने में सतत् प्रयासरत हैं।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने