उतरौला बलरामपुर -आज दिनांक 25/03/ 2025 श्री रामतीर्थ चौधरी ग्रुप ऑफ कॉले ज के संस्थापक एवं उतरौला विधान सभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय श्यालाल वर्मा जी की पुण्यतिथि पर एक आयोजन विधायक राम प्रताप वर्मा के द्वारा स्थापित प्रथम स्कूल श्री रामतीर्थ चौधरी कन्या इण्टर कॉलेज इमिलिया बनघु सरा के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा "प्रेरणा-स्थल" पर किया गया। उनके पुण्य तिथि के आयोजन में उतरौला के जनप्रिय विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा के सभी सुपुत्रों क्रमशः इंजी नियर शिवाकांत वर्मा, डॉक्टर रमाकांत वर्मा, रविकांत वर्मा, वैज्ञानिक कृष्ण कांत वर्मा एवं सुपुत्री आदर्श शिक्षिका श्रीमती पदमा वर्मा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर एस आर टी सी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध समि ति के सभी सम्मा नित सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थि त होकर श्रद्धां जलि व्यक्त की। आयो जित श्रद्धांजलि सभा में श्री राम तीर्थ चौधरी ग्रुप ऑफकॉलेज के विभिन्न स्कूल, काले जों से आये हुए प्रधाना चार्य,व अध्यापक गण एवं भारी संख्या में छात्र छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा का संयोजन शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉक्टर पवन कुमार नन्दा के द्वारा किया गया। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मान्यवर पूर्व विधायक श्यालाल वर्मा के जीवन और आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वर्गीय श्याम लाल वर्मा के बड़े सुपुत्र इंजीनियर शिवा कांत वर्मा ने अपने पिता से जुड़े हुए संस्म रण सभा के समक्ष प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामतीर्थ चौधरी पी. जी. कॉलेज के प्रशासक श्री एच. डी. वर्मा भी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know