अम्बेडकर नगर। पूर्व विधायक व र एससी/एसटी आयोग की सदस्य अनीता कमल ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरगंज विकासखंड के ग्राम समडीह में ओमप्रकाश तिवारी के पुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार को मनोबल बढ़ाते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके बाद, उन्होंने पोखर भिट्टा गाँव के चंद्रभान सिंह का स्वास्थ्य जानकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, गाँव निवासी देवेंद्र सिंह के आवास पर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात कर त्वरित समाधान का आश्वासन दिलाया। भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र कुमार सिंह के नरवर पट्टी स्थित आवास पर पहुँचकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की तथा जनसमस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन से तत्परता की माँग की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अवधेश कमल, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मोनू मोदनवाल, विनय पांडेय, राहुल सिंह, राकेश कनौजिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know