अम्बेडकर नगर। शनिवार को जलालपुर-किछौछा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने देशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में निषाद बस्ती की महिलाओं ने शराब के बढ़ते दुष्प्रभावों को लेकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने किछौछा तिराहे पर बांस-बल्ली रखकर जलालपुर-बसखारी मार्ग जाम कर दिया,जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से ठप हो गई।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, शराब ठेका खुलने से समाज में अशांति और घरेलू हिंसा बढ़ने का डर है। इसके विरोध में दर्जनों महिलाओं ने सड़क जाम करके प्रशासन से मांग की कि ठेका यहां न खोला जाए। उनका कहना था कि शराब की दुकान आबादी वाले इलाके में नहीं होनी चाहिए।
मामले की सूचना मिलते ही बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने महिलाओं से शांतिपूर्वक वार्ता कर उन्हें मार्ग खोलने के लिए समझाया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत आबकारी विभाग तक पहुंचाई जाएगी। इसके बाद महिलाओं ने जाम हटा दिया, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठेका खोला गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
महिलाओं के प्रदर्शन के कारण जलालपुर और बसखारी मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस की कार्यवाई के बाद ही स्थिति सामान्य हुई। यह घटना समाज में शराब के प्रसार के प्रति जागरूकता और विरोध को दर्शाती है।
शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, हटाने की मांग
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know