बलरामपुर - गुरुवार को जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन बड़ा परेड ग्राउंड पर आयोजित विकास महोत्सव में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश/ सलाहकार  पूर्वांचल विकास बोर्ड श्री साकेत मिश्रा, जिला अधिकारी श्री पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री रवि मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री साकेत मिश्रा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आशा सम्मेलन में शासन की योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर लाभान्वित कराने का उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ेगा इस पावन अवसर पर, जब हम सभी इस आशा सम्मेलन में एकत्रित हुए है। मेरा हृदय गर्व और सम्मान से भर उठा है। आप सभी आशा बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता हमारे समाज की सच्ची नायिकाएं है। जिस समर्पण, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है। वह अनुकरणीय है। आप न केवल स्वास्थ्य सेवा का एक मजबूत स्तम्भ है बल्कि अपने क्षेत्र की रीढ़ भी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय विकास महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जन आरोग्य मेले में 1430 मरीजों का उपचार किया गया, 323 मरीजों के रक्तचाप की जांच , 289 मरीजों का शुगर की जांच , 36 मरीजों के बलगम की जांच किया गया तथा 143 दिव्यागजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ बी पी सिंह डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
           हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने