उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत हुसैनाबाद बाजार में लगभग आठ वर्षों से सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने कारण बने कूड़ा निपटान शेड पर कूड़ा बाजार से शेड पर नहीं पहुंच रहा है। इससे इस शेड पर कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकीं। प्रधानमंत्री स्वच्छ ता अभियान की महत्वा कांक्षी परियोजना को लागू करते हुए विकास विभाग ने हुसेनाबाद बाजार के कूड़े का निस्तारण कराने के लिए लगभग सात लाख रुपए की लागत से कूड़ा निपटान शेड कानिर्माण लगभग छः माह पूर्व कराया गया था। इसमें ग्राम हुसेनाबाद बाजार के कूड़े को एकत्रित करके उसे इस शेड में बने गड्ढे में एकत्र करना था। उसके बाद शेड में बने गड्ढों में कूड़े के धातु,प्लास्टिक, कागज को अलग अलग करके उसके कूड़े से खाद बनाया जाएगा। कूड़े से बने वर्मी कम्पोस्ट पिट व नाडेप खाद गड्ढा में खाद को एकत्र किया जाएगा और उसके बाद कूड़े से बनी खाद को किसानों के द्वारा बेचने की योजना बनाई है। विकास विभाग के द्वारा संचालित इस परियोज ना में गांव से कूडा एकत्र करके शेड तक कूड़ा पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत ने कूड़ा गाड़ी की खरीद भी कर ली। लेकिन गांव में विकास विभाग के द्वारा सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से परियो जना में गांव से कूडा एकत्र करने वाला कोई सफाई कर्मचारी नहीं है। सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से ग्राम हुसेनाबाद बाजार का सारा कूड़ा सड़कों पर बिखरा व पड़ा रहता है। इस तरह एक कदम स्वच्छता की ओर अभि यान को ग्रहण लग गया है। ग्राम प्रधान अफसर अली ने बताया कि विकास विभाग से कई बार सफाई कर्मचारी की तैनाती की मांग की गई थी। लेकिन विभाग ने अभी तक किसी सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं की है। सफाई कर्मचारी न होने से बाजार में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है। वहीं कूड़ा निप टान शेड का निर्माणपूरा होने के बाद भी सफाई कर्मचारी के अभाव में कूड़ा एकत्र नहीं हो सका है। जिससे खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। सहा यक विकास अधिकारी गैंडास बुजुर्ग ने बताया कि ग्राम पंचायत हुसेना बाद बाजार में सफाई कर्मचारी की तैनाती के लिए जिला विकास अधिकारी को पत्र भी लिखा गया है। लेकिन अभी तक तैनाती नहीं हो सकी है। सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से कूड़ा निपटान प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। जिले से सफाई कर्मचारी की तैनाती होते ही प्रक्रिया इसकी शुरू कर दी जाएगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know