उतरौला बलरामपुर- आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित मन मन्दिर टाकिज में 26 मार्च 2025 को सायं 6:30 बजे से जादूगर डी.के.भारत के जादू शो का शुभारम्भ हुआ। यह शो 13 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें दर्शकों को जादू की विविधतम शैलियों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। यह शो खासतौर पर पूरे परिवार के लिए है, जिसमें कई अद्भुत और रहस्यमयी जादू देखे जाएंगे।
शो की प्रमुख आकर्षणें हवा में नाचती हुई छड़ी का कमाल, यह जादू दर्शकों को हैरान कर देगा, जहां एक छड़ी हवा में नाचती हुई नजर आएगी। वहीं पर डायना सोर का जादुई हंगामा, पहली बार जादुई मंच पर डायनासोर के आक्रमण का अनुभव,लड़की का सिर कहीं, घड़ कहीं, पर कहीं एक अद्भुत जादू जिसमें लड़की के शरीर के विभिन्न हिस्से अलग- अलग स्थानों पर दिखाए जाएंगे।जिंदा इंसान को काटकर तीन टुकड़ों में बांटना, एक रोमांचक जादू, जिसमें जिंदा इंसान को काट कर अलग-अलग टुकड़ों में बदल दिया जायगा। मीना बाजार का खेल, यह जादू दर्शकों को पारम्परिक मीना बाजार की सैर पर ले जाएगा। लड़की का खूंखार भेड़िया बनना, एक लड़की को भेड़िया में बदलते हुए जादू का प्रदर्शन। पालतू जानवरों और कलाकारों का प्रद र्शन, दर्जनों पालतू जान वरों और सैकड़ों हसीन कलाकारों के साथ मंच पर जादू का जलवा।हिप्नो टाइज लाइट और साउंड के साथ जादू, एक जादुई मंच पर हिप्नो टाइज लाइट और साउंड के साथ रोमांचक जादू दिखाया जाएगा।
इस अवसर पर जादूगर डी.के. भारत ने बताया कि जादू की कला भार तीय प्राचीनतम 64 कलाओं में से एक है और यह आज भी जीवित है, लेकिन यह धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। वे इस शो के माध्यम से जादू के महत्व को पुनः उजागर करना चाहते हैं, और इसे एक स्वस्थ मनोरंजन के रूप में प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा, जादू वह कला है, जिसे आप अपनी आंखों से देखते हैं, लेकिन दिमाग उसे समझ नहीं पाता। जादू में कोई भूत-प्रेत या दैवीय शक्ति नहीं होती, यह केवल कला है,जो दर्शकों का मनोरं जन करती है।जादूगर डी.के. भारत के शो के तीन प्रदर्शनों का समय पहला शो दोपहर 01 बजे, दूसरा शो शाम 04 बजे तथा तीसरा शो रात्रि 07 बजे से शुरू होगा है। हर शो लगभग दो घंटे का होगा। यह शो सपरिवार देखने के लिए उपयुक्त है, और दर्शक दिन के किसी भी समय इसे देख सकते हैं। इस शो के प्रबंधक बन्टी निनानिया ने कहा, हम जादू की इस शान दार कला को उतरौला के लोगों के बीच लेकर आए हैं, ताकि वे इस अद्भुत कला का अनु भव कर सकें। हम आशा करते हैं कि दर्शक इस शो का भर पूर आनन्द लेंगे, और जादू की कला को एक नई दृष्टि से देखेंगे।
जादूगर डी.के. भारत का यह शो उतरौला के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है,जिस में जादू की विश्व प्रसिद्ध कला का अनुभव करने का मौका मिलेगा। यह शो न केवल बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर होगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know